आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने यूएई गए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल अपनी सफलता का श्रेय अनिल कुंबले को देते हैं। आईपीएल के अफिशल टि्वटर पर अपलोड किए गए वीडियो में राहुल ने ये बातें बताई।

नई दिल्ली (एएनआई)। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने खुलासा किया है कि कोच अनिल कुंबले ने उन्हें कप्तान बनाकर उनके जीवन का बहुत आसान बना दिया है। राहुल इस आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वां सीजन 53 दिनों तक खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर को होगी और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट तीन स्थानों - अबू धाबी, शारजाह और दुबई में आयोजित किया जाएगा।

Interview - @lionsdenkxip Captain @klrahul11 speaks to @RajalArora about his ideology as a Captain, idolizing @msdhoni and more....
📹📹https://t.co/wlEP3Ijmbo #Dream11IPL pic.twitter.com/MDpdHCnEi1

— IndianPremierLeague (@IPL) August 25, 2020

कुंबले के साथ अच्छी है बाॅन्डिंग
आईपीएल के लिए दुबई पहुंचे राहुल ने कहा कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के कोच कुंबले के साथ उनकी बहुत अच्छी बाॅन्डिंग हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान योजना को पूरा करता है और उसे सिर्फ इसका पालन करना होता है। इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में राहुल ने कहा, "अनिल भाई जैसा कोई व्यक्ति मेरी मदद करता है क्योंकि मैं मैदान से बहुत अच्छे संबंध साझा करता हूं क्योंकि हम एक ही राज्य से हैं और कप्तान के रूप में जीवन को बहुत आसान बना दिया है।"

पंजाब के मुख्य बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल आगे कहते हैं, "मुझे पता है कि वह (अनिल कुंबले) ज्यादातर प्लानिंग करेंगे और मुझे अभी बीच में ही इसे बाहर ले जाना होगा।" राहुल पंजाब के मुख्य बल्लेबाज हैं। 2018 के आईपीएल में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 54.91 की औसत से 659 रन बनाए थे। यही नहीं उन्होंने अगले सीजन में अपनी फॉर्म जारी रखी और आईपीएल 2019 में 14 मैचों में 593 रन बनाए। इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस राहुल से वैसा ही प्रदर्शन चाहेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari