IPL 2020 में मंगलवार को KXIP vs DC के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता। इसी के साथ उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिंदा है। हालांकि इस हार से दिल्ली कैपिटल्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उनके पास आगे मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुचंने का रास्ता खुला है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 38वां मुकाबला मंगलवार को Kings XI Punjab बनाम Delhi Capitals के बीच खेला गया। ये मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट से जीता। इसी के साथ पंजाब की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई। अब पंजाब के लिए अंतिम 4 में जगह बनाने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट रहते मुकाबला जीत लिया।

निकोलस पूरन का तूफानी पचासा
किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में निकोलस पूरन का अहम रोल रहा। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक पारी खेली। शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पूरन क्रीज पर आए और उन्होंने 28 गेंदों में 53 रन जड़े। इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके भी शामिल है। हालांकि अंत में पंजाब को जीत के लिए 40 रन रह गए थे, तब पूरन आउट हो गए। मगर पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया। इसके बाद मैक्सवेल ने 32 रन की उपयोगी पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी
दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी इस मुकाबले में भी जारी रही। शमी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि ये दोनों विकेट डेथ ओवर्स में आए। जब दिल्ली के बल्लेबाज स्कोर बड़ा करने के चक्कर में बड़े-बड़े शाॅट खेल रहे थे। तब शमी ने सटीक याॅर्कर से न सिर्फ उन्हें खामोश रखा बल्कि मार्कस स्टोयनिस और शिमरन हेटमाॅयर का विकेट लिया।

पंजाब की टीम पहुंची पांचवें पायदान पर
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं। ऐसे में सबसे नीचे पायदान पर स्थित टीम अब पांचवें नंबर पर आ गई है। पंजाब ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें चार में उन्हें जीत मिली और टीम 8 अंक लेकर पांचवें पायदान पर आ गई है। टीम के पास अभी चार मैच बचे हैं अगर चारों मैच टीम जीत जाती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे और KXIP आसान से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स अभी टाॅप पर
दिल्ली कैपिटल्स इस समय प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर है। पंजाब के खिलाफ हार के बाद दिल्ली की स्थिति में ज्यादा असर नहीं पड़ा। DC ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 मैच जीते और तीन में हार मिली। उनके अब 14 अंक हैं और वह इस समय टेबल टाॅपर हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है जिनके 12 अंक हैं वहीं तीसरे स्थान पर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिनके 12 अंक है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari