IPL 2020 में आज शाम को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई को यह मैच जीतना है तो उनके प्रमुख खिलाड़ियों को परफाॅर्म करना होगा। खासतौर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिस तरह से आउट ऑफ फाॅर्म है। वह मुंबई की हार का मुख्य कारण बनते जा रहे हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आज अबूधाबी में मौजूदा आईपीएल सीजन का 13वां मैच खेला जाना है। अभी तक खेले गए मैचों में इन दोनों टीमों को दो-दो बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब ये टीमें तीसरी हार से बचने के लिए अबूधाबी के मैदान में जी-जान लगा देंगी। इस मुकाबले में जीत उसी को मिलेगी, जो अच्छा परफाॅर्म करेगी। रोहित शर्मा के लिए चिंता की बात ये है कि उनके सबसे अचूक हथियार पेसर जसप्रीत बुमराह काम नहीं आ रहे। अभी तक बुमराह का जादू गायब दिखा है।

10 रन प्रति ओवर दिए
इस सीजन जसप्रीत बुमराह का डेथ ओवर में इकोनाॅमी रेट 14.6 का रहा है जोकि पिछले सीजन से दोगुना है। यानी कि साल 2019 में बुमराह अंतिम ओवरों में जितने रन दिया करते थे, इस साल उससे दोगुने रन दे रहे हैं। बुमराह की इस खराब फाॅर्म की वजह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहना है या कुछ और। इस बात को वह खुद जानते हैं। मुंबई को पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों करारी हार मिली थी जिसमें बुमराह ने अपने 4 ओवर में 42 रन दिए। 2017 से अब तक यह छठा मौका है जब बुमराह ने 10 रन प्रति ओवर दिए हों। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इन छह मुकाबलों में से पांच बार मुंबई इंडियंस हारी है।

कर सकते हैं वापसी
बुमराह के आंकड़ों से साफ है कि MI को मैच जीतना है तो बूम-बूम बुमराह को लय में लौटना होगा। हालांकि इस खिलाड़ी की खासियत है कि पिटाई के बाद बुमराह ने जबरदस्त वापसी की है। पिछले सभी मौकों पर बुमराह ने वापसी करते हुए 6.4 रन प्रति ओवर दिए। ऐसे में उम्मीद है कि आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुमराह जबरदस्त वापसी करेंगे। KXIP इस गेंदबाज की सबसे फेवरेट टीम भी है। जिनके खिलाफ बुमराह खूब विकेट लेते हैंं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari