IPL 2020 में आज शाम को Kings XI Punjab बनाम Mumbai Indians के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला अबूधाबी में होगी। यह वो मैदान है जहां Kings XI Punjab को आज तक कोई नहीं हरा पाया। आइए जानें यहां की पिच और टीमों का पिछला रिकाॅर्ड।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 13वां मैच आज शाम को अबूधाबी में KXIP vs MI के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें बराबरी की है, ऐसे में मुकाबला इंट्रेस्टिंग होने वाला है। एक तरफ रोहित की पलटन है तो दूसरी ओर केएल राहुल के किंग्स है। इन दोनों में बाजी वही मारेगा जो मैच के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेगा। चूंकि ये मुकाबला अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा, ऐसे में पंजाब की टीम काफी खुश नजर आ रही होगी। इसकी वजह है KXIP का यहां अजेय रिकाॅर्ड।

अबूधाबी में कभी नहीं हारी किंग्स इलेवन पंजाब
यूएई में आईपीएल का आयोजन दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2014 में आम चुनाव को देखते हुए कुछ आईपीएल मैच यूएई में आयोजित किए गए थे। उस वक्त सभी टीमों ने वहां एक-दो मुकाबले खेल। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक अबूधाबी में कुल दो मैच खेले हैं और दोनों ही बार जीत हासिल की। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जिसमें पंजाब की टीम 6 विकेट से विजयी रही। वहीं दूसरी बार 2014 टूर्नामेंट में ही केकेआर को 23 रनों से हराया था।

मुंबई इंडियंस का रिकाॅर्ड खराब
मुंबई इंडियसं की बात करें तो अबूधाबी में इस टीम ने तीन मैच खेले, जिसमें सिर्फ एक में जीत मिली और दो में हार। इसमें एक मुकाबला 2014 में केेकेआर के खिलाफ खेला था तब MI को 41 रन से करारी शिकस्त मिली थी। वहीं एक हार मुंबई को इस सीजन में मिली, जब आईपीएल 2020 के पहले मैच में चेन्नई ने उन्हें 5 विकेट से हराया।

इस सीजन पंजाब का पहला मैच
अबूधाबी में कुछ हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं वहीं कुछ मुकाबलों में कम स्कोर रहा। यह वही मैदान है जहां MI ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना शुरुआती मैच गंवा दिया था, लेकिन यह वह जगह भी है जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रनों से जोरदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर, KXIP ने इस मैदान पर इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari