IPL 2020 में रविवार को KXIP vs RR के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोचक रहा। इस मैच में राहुल तेवतिया ने ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा। आइए देखें मैच का हाल।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। KXIP और RR के बीच खेला गया मैच आईपीएल फैंस को हमेशा याद रहेगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। KXIP की तरफ से जहां मयंक ने शानदार शतक जड़ा। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

तेवतिया ने एक ओवर में लगाए पांच छक्के
राजस्थान राॅयल्स को पंजाब के खिलाफ अगर जीत मिली तो इसका श्रेय राहुल तेवतिया को जाता है। आरआर को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 50 से ज्यादा रन की जरूरत थी मगर शेल्डन काॅटरेल के एक ओवर में तेवतिया ने पांच छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया। तेवतिया ने शुरुआती चार गेंदों में चार छक्के मारे इसके बीच पांचवीं गेंद डाॅट रही, फिर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपनी टीम के पक्ष में कर लिया। तेवतिया के पास एक ओवर में छह छक्के मारने का बेहतरीन मौका था हालांकि वह एक गेंद में चूक गए। राहुल ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।

मयंक अग्रवाल का पहला आईपीएल शतक
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक बनाया। मयंक ने 50 गेंदों में 106 रन की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। बता दें पंजाब की तरफ से लगातार दो मैचों में बल्लेबाजों द्वारा लगाया गया यह दूसरा शतक था। इससे पहले मुकाबले में केएल राहुल ने 132 रन की जबरदस्त इनिंग खेली थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari