IPL 2020 में शुक्रवार को KXIP vs RR के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला राजस्थान राॅयल्स ने 7 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही RR के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। ये मुकाबला अबूधाबी में आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने बाजी मारी। RR ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान राॅयल्स की टीम ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पंजाब और राजस्थान की टीमें बराबरी के अंकों पर आग गई।

स्टोक्स ने दी ताबड़तोड़ शुरुआत
राजस्थान राॅयल्स की इस जीत में उनके प्रमुख खिलाड़ी बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा। पिछले मैच में शतकवीर रहे स्टोक्स ने इस मुकाबले में भी राॅयल्स को तेज शुरुआत दिलाई। स्टोक्स ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल है। यही नहीं गेंदबाजी में भी स्टोक्स ने अपने चार ओवर के कोटे में 2 विकेट चटकाए। यह दोनों बड़े विकेट था, पहला विकेट केएल राहुल का तो दूसरा निकोलस पूरन का।

संजू का भी चला बल्ला
राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन फिर से लय में लौट आए। संजू ने 25 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल है। संजू ने स्टोक्स के साथ मिलकर तेज गति से रन बनाए जिसकी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज उन पर हावी नहीं हो सके। मोहम्मद शमी से लेकर क्रिस जाॅर्डन तक सभी तेज गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई।

एक रन से शतक से चूके क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक रन से शतक से चूक गए। पंजाब के इतने बड़े स्कोर की वजह गेल की वो तूफानी पारी रही जिसके आगे राजस्थान राॅयल्स के गेंदबाजों की एक न चली। एक तरफ पंजाब के विकेट गिर रहे थे तो दूसरी तरफ गेल स्टाॅर्म जारी रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 99 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल थे।

प्लेऑफ की रेस में बरकरार
राजस्थान राॅयल्स ने इस जीत के साथ ही खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है। RR के इस समय 12 अंक है और वह फिलहाल पांचवें स्थान पर है। हालांकि इतने ही अंक किंग्स इलेवन पंजाब के भी हैं मगर पंजाब की टीम बेहतर रन रेट के चलते राॅयल्स से आगे है। दोनों टीमों के पास एक-एक मैच बचा है। जो टीम यह मुकाबला जीत लेगी वह टाॅप 4 में पहुंच जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari