IPL 2020 में शनिवार शाम को KXIP vs SRH के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोचक रहा। अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 रनों से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 के लीग मैच अपने अंतिम स्टेज पर हैं। इस समय एक जीत और हार बड़ा अंतर ला सकती है। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सपराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी। ये मुकाबला दोनों के लिए जीतना जरूरी था। अंत में बाजी पंजाब के लड़कों ने मारी। KXIP ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 114 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही पंजाब ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया।

अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के जीत में उनके गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। इतने कम स्कोर को डिफेंड करना आसान नहीं था। इसके बावजूद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जादुई गेंदबाजी की। इस गेंदबाज ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें सिर्फ 23 रन दिए और तीन अहम विकेट निकाले। कप्तान केएल राहुल ने अर्शदीप को आखिरी ओवर सौंपा जिसमें एसआरएच को 14 रन बनाने थे। अर्शदीप ने न सिर्फ स्कोर डिफेंड किया बल्कि विकेट भी निकाले।

क्रिस जार्डन का काम आया अनुभव
तेज गेंदबाज क्रिस जार्डन ने आखिरी बता दिया कि उन्हें डेथ ओवर गेंदबाज क्यों कहा जाता है। जाॅर्डन ने आखिरी ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार विकेट चटकाए। एक वक्त तो वह हैट्रिक पर थे। अपने चार ओवर के कोटे में क्रिस ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें सबसे बड़ा विकेट मनीष पांडे का था जो पिछले मैच में SRH की जीत के हीरो थे।

पांचवें नंबर पर पहुंची KXIP
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद पंजाब के खाते में दो अंक जुड़ गए। अब KXIP टीम कुल 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। पंजाब को अब सिर्फ केकेआर का डर है जो 12 अंक लेकर चौथे पायदान पर हैं। केकेआर और पंजाब दोनों को तीन-तीन मुकाबले और खेलने हैं। इसमें जीत और हार दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की किस्मत तय करेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari