IPL 2020 का पांचवां मैच आज अबूधाबी में केकेआर बनाम एमआई के बीच खेला जाएगा। केकेआर का इस सीजन का यह पहला मैच है। जबकि मुंबई पलटन पहला मैच हारकर यहां पहुंची है। आइए जानें इस मुकाबले में कौन-किस पर पड़ सकता है भारी और क्या कहता है रिकाॅर्ड।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 13 में अभी तक खेले गए मैचों में काफी उलटफेर देखने को मिली है। जिस टीम से जीत की उम्मीद की गई, वो टीम अंत में चूक गई। अब आरसीबी बनाम एसआरएच में कोहली की जीत हो या फिर सीएसके बनाम आरआर में राजस्थान की। दोनों मैचों में खेल बिल्कुल बदल गया। अब पांचवा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में रोहित हर हाल में जीतना चाहेंगे ताकि उनका खाता खुल सके। रोहित का यह भी ध्यान रखना होगा कि यूएई में अब तक जितने आईपीएल मैच खेले हैं वो कभी जीते नहीं। वहीं केकेआर इस सीजन पहली बार मैदान में उतरेगी।

टीमों की ताकत और कमजोरीः

मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले, मुंबई इंडियंस हर किसी की पसंदीदा थी। इसकी वजह भी टीम के धुरंधर खिलाड़ी थे। मुंबई के पास एक ऐसा बल्लेबाजी क्रम है जिसमें चार या पांच खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलटने में माहिर हैं। वहीं गेंदबाजी में काफी धार है। मगर चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग मैच में रोहित की पलटन की कलई खुल गई। बल्लेबाजों की लापरवाही साफ दिखी वहीं फील्डिंग स्तर काफी गिरा नजर आया। ऐसे में अब उन्हें कमबैक करने के लिए जबरदस्त परफाॅर्मेंस देनी होगी। टीम की ताकत उनकी बल्लेबाजी है, ऐसे में मुंबई को उस पर भरोसा करना होगा। इसके अलावा बुमराह और बोल्ट की जोड़ी भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर का यह पहला मैच है। उन्हें एडजेस्ट करने में समय लग सकता है मगर टीम के पास इतने पावर हिटर है जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। सुनील नरेन से लेकर आंद्रे रसेल तक बड़े-बड़े पावर हिटर हैं। वहीं गेंदबाजी में टीम के पास इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं जिन्हें 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। अब उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा अनुभवी कुलदीप यादव भी अपनी स्पिन में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं।

टीमों के मुख्य खिलाड़ीः

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की परफाॅर्मेंस उनके आपेनर्स पर काफी टिकी है। रोहित शर्मा और क्विंटन डी काॅक टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाते आए हैं। हालांकि पहले मैच में दोनों ही जल्दी आउट हो गए मगर इस बार कोशिश होगी कि देर तक टिक कर टीम को मजबूती प्रदान करें। इसके अलावा निचले क्रम पर कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या बड़ी हिट आसानी से लगाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी टीम में अपना योगदान देना चाहिए। गेंदगाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाॅथन कोल्टर नाइल किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर में इस समय कौन खिलाड़ी फाॅर्म में है, यह तय कर पाना मुश्किल है। टीम पहली बार इस सीजन में मैदान में उतरेगी। हालांकि आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी सीपीएल खेलकर यहां आए हैं। ऐसे में वह लय में होंगे। इसके अलावा इयोन मोर्गन पहली बार केकेआर की जर्सी पहने नजर आएंगे। मोर्गन काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, क्विंटन डी काॅक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन/नाॅथन कोल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्घ कृष्णा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari