IPL 2020 में रविवार शाम को मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोचक रहा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को दो सुपर ओवर खेलने के बाद जीत मिली। इस जीत के साथ ही पंजाब के टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें जिंदा हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 36वां मैच रविवार शाम को दुबई में Kings XI Punjab बनाम Mumbai Indians के बीच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोचक था। पहले 20-20 ओवर खेलने के बाद जब मैच का रिजल्ट नहीं निकला तो दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला जब ये भी टाई रहा तो दोबारा सुपर ओवर करवाया गया जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली। इस जीत के साथ ही पंजाब की टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें जिंदा है। पंजाब की इस जीत में इन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।

केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
किंग्स इलेवन पंजाब को मुश्किल दौर से निकलाने की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली है। आधे सफर के बाद KXIP जब अंक तालिका में नीचे पहुंची थी तो राहुल ने बैक टू बैक मैच जीते। राहुल हर बार टीम को भंवर से निकाल रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब पंजाब के लिए मैच जीतना जरूरी था तब राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे। बता दें राहुल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप उनके पास है।

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शानदर कमबैक किया है तो उसकी वजह मोहम्मद शमी का शानदार फाॅर्म है। शमी ने पिछले दोनों मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो शमी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 और क्रिस जाॅर्डन, रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।

छठे पायदान पर पहुंची KXIP
मुंबई इंडियंस के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को मिली जीत से टीम को काफी फायदा पहुंचा। पंजाब की टीम अब छठे पायदान पर आ गई। पंजाब ने 9 मैच खेले हैं जिसमें 3 में उन्हें जीत मिली और 6 में हार। फिलहाल वह 6 अंकों के साथ छठवें नंबर पर आ गए। पंजाब से नीचे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स है। हालांकि तीनों टीमों के 6-6 अंक हैं मगर बेहतर रन रेट के चलते किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे आगे है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari