IPL 2020 में आज Mumbai Indians बनाम Rajasthan Royals के बीच शाम को अबूधाबी में मैच खेला जाएगा। ये मैच जिस मैदान पर होगा वहां राजस्थान की टीम को इस सीजन अभी तक जीत नहीं मिली है। वहीं मुंबई इंडियंस यहां दो बार जीत का स्वाद चख चुकी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम को मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच अबूधाबी में मैच होगा। ये मुकाबला शेचा जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां का रिकाॅर्ड राजस्थान राॅयल्स के पक्ष में नहीं है। आईपीएल 13 में Rajasthan Royals को अबूधाबी में कोई जीत नहीं मिली है। टीम ने यहां आरसीबी के खिलाफ मैच खेला था। जिसमें उन्हें हार मिली थी। वहीं मुंबई इंडियंस के बारे में बात करें तो इस टीम ने यहां इस सीजन तीन मैच खेले जिसमें दो में जीत दर्ज की।

ओवरऑल ऐसा है रिकाॅर्ड
इस सीजन के अलावा 2014 आईपीएल की बात करें जिसका आयोजन भी यूएई में किया गया था। तब अबूधाबी में मुंबई इंडियंस का रिकाॅर्ड RR से बेहतर नजर नहीं आता। अबूधाबी में MI ने कुल 4 मैच खेले जिसमें जीत-हार का आंकड़ा बराबर का है। वहीं राजस्थान राॅयल्स ने दोनों सीजन मिलाकर यहां कुल 4 मुकाबले खेले जिसमें तीन में उन्हें जीत मिली। टीम को इकलौती हार इस सीजन में ही देखने को मिली।

हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में राजस्थान राॅयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच कुल 20 बार टक्कर हुई है। जिसमें हार और जीत बराबर है, यानी कि राजस्थान के खाते में भी 10 जीत हैं और इतनी ही जीत मुंबई इंडियंस को मिली। अब आज का मुकाबला जो जीतेगा, उसकी यह 11वीं जीत होगी।

क्या है यहां जीत का स्कोर
अबूधाबी के मैदान में जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे, यहां की पिच का मिजाज बदलता जा रहा। इस मैदान पर पहले के छह आईपीएल मैचों पर नजर डालें तो फर्स्ट इनिंग का औसत स्कोर 168 रन था। मगर ये आंकड़े अब बदल चुके हैं। अब यहां पहली पारी में 183 रन औसतन स्कोर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari