IPL 2020 में आज एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। एक तरफ जहां रोहित की पलटन होगी तो दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ के राॅयल्स। MI और RR के बीच ये जंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के मैच में चार बड़े रिकाॅर्ड बन सकते हैं। इसमें रोहित शर्मा और संजू सैमसन के पास बड़ा मौका आया है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन का 20वां मैच आज शाम 7:30 बजे अबूधाबी में खेला जाना है। ये मैच मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जाएगा। मौजूदा फाॅर्म पर नजर डालें तो RR की टीम फिलहाल पटरी से उतरी नजर आ रही। टीम ने पिछले दो मैच लगातार हारे। वहीं रोहित की अगुआई में MI की टीम दो मुकाबले जीतकर कांफिडेंस से भरी है। खैर दोनों टीमों के खिलाड़ी जब मैदान में उतरेंगे तो वह अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे कि मगर कुछ खिलाड़ी है जो रिकाॅर्ड बना सकते हैं।

रोहित बन सकते हैं 4 हजारी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का मौका है। रोहित इस मुकाबले में अगर 86 रन बना लेते हैं तो वह अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए 4000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले MI प्लेयर होंगे। रोहित जिस फाॅर्म में है, उसे देखते हुए उनके लिए यह कीर्तिमान बनाना बहुत मुश्किल नहीं है।

यादव के Sixes की हाॅफसेंचुरी
MI के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल में छक्कों की हाॅफसेंचुरी लगा सकते हैं। यादव के नाम इस समय 48 आईपीएल सिक्स दर्ज है वह 50 के आंकड़े तक पहुंचने से बस दो कदम दूर है। आज राजस्थान के खिलाफ अगर वह दो सिक्स लगा देते हैं तो छक्कों की हाॅफसेंचुरी पूरी कर लेंगे।

बटलर के पास भी इतिहास रचने का मौका
राजस्थान राॅयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर के पास भी कीर्तिमान स्थापित करने का अवसर है। बटलर अपने आईपीएल करियर में 1500 रन बनाने से बस 67 रन दूर है। इस मुकाबले में अगर वह यह आंकड़ा छू लेते हैं तो उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इसके अलावा राजस्थान राॅयल्स के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए बटलर को 94 रन और चाहिए।

क्या संजू सैमसन पूरे करेंगे 50 कैच
Rajasthan Royals के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी एक उपलब्धि हासिल करने से ज्यादा दूर नहीं है। संजू आईपीएल में 50 कैच पूरे करने से महज 3 कदम दूर है। आज के मुकाबले में अगर वह तीन कैच ले लेते हैं तो 50 आईपीएल कैच अपने नाम कर लेंगे। इसके अलावा 2500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए इस बल्लेबाज को 120 रनों की जरूरत है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari