राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से मात मिली। ये मुकाबला काफी रोचक रहा। सीएसके के 16 रन से मैच गंवाने के बाद अब कप्तान धोनी पर सवाल खड़े हो रहे। दरअसल माही नाबाद रहे क्योंकि वह सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। धोनी ने इतनी देर से बैटिंग क्यों की मैच के बाद उन्होंने खुद बताया।

शारजाह (एएनआई)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि टीम अब तक अलग-अलग चीजों को आजमा रही है, यही वजह है कि वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK के 16 रन के हार के बाद धोनी ने ये बात बताई। धोनी पारी के 14 वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जब CSK का स्कोर 114/5 रन था। उस वक्त टीम को जीत के लिए अभी भी 103 रनों की जरूरत थी। ऐसे में माही का इतनी देरी से बल्लेबाजी करने आना कई क्रिकेट एक्सपर्ट को समझ नहीं आया।

लंबे समय से बैटिंग न करने को बताई वजह
सातवें नंबर पर बैटिंग करने को लेकर धोनी कहते हैं, 'मैंने बहुत लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की है, आप जानते हैं और 14-दिवसीय क्वारंटीन वास्तव में मदद नहीं करता है। मैं धीरे-धीरे टूर्नामेंट में उतरने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा, हम कुछ नया प्रयास करना चाहते हैं। सैम करन या रवींद्र जडेजा को आगे भेजना उसी रणनीति का हिस्सा था।' माही आगे बताते हैं, 'यह कुछ ऐसा है जो हमने बहुत लंबे समय से नहीं किया है और इससे हमें टूर्नामेंट की शुरुआत में ऐसा करने का मौका मिलता है। और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है आप सीनियर्स खिलाड़ियों को कदम उठाते हुए देखेंगे और यह जिम्मेदारी लेंगे। मुझे लगता है कि हमारे पास यहां एक अवसर है जहां हम काम करते हैं तो कुछ अलग चीजें आजमा सकते हैं। यदि यह काम नहीं करता है, तो हम वही करेंगे जो हमारी ताकत है।'

शुरुआत में जूझते नजर आए
धोनी को शुरू में थोड़ी मुश्किल हुई क्योंकि वह अपनी पहली बारह गेंदों पर सिर्फ नौ रन बना पाए थे, लेकिन अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी, धोनी 20 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। CSK के लिए, फाफ डु प्लेसिस ने सिर्फ 37 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अंत में 200 रन बनाए, लेकिन वे फिर भी 16 रन से मैच हार गए।

संजू सैमसन ने खेली आतिशी पारी
इससे पहले, संजू सैमसन ने निर्धारित 32 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स को 216/7 तक ले जाने के लिए सिर्फ 32 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 69 रन बनाए। CSK अब 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी जबकि राजस्थान का सामना 27 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari