मुंबई इंडियंस को इस सीजन की पहली जीत आखिरकार मिल गई। बुधवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित की पलटन ने 49 रन से जीत दर्ज की। मैच के बाद रोहित ने बताया कि आखिर उन्हें कैसे जीत मिली। बता दें यूएई में मुंबई की यह पहली जीत है।

अबू धाबी (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच जीतने के बाद, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैच में उनकी टीम बेहद निर्दयी बन गई थी। मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 49 रन से हराकर इस साल के आईपीएल में अपनी पहली जीत हासिल की। रोहित शर्मा को 80 रन की अपनी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया।

छह महीनों से बैठे थे घर पर
रोहित ने मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में स्टार स्पोर्ट्स को बताया, 'आज हमने अपनी योजनाओं को कैसे अंजाम दिया, सबकुछ इस पर निर्भर था। हम अच्छी स्थिति में थे और ये काफी निर्दयी रहा। विकेट अच्छा था और ओस कम हो रही थी। मैंने मैच के दौरान कई पुल शॉट खेले। इसके लिए काफी प्रैक्टिस की।' रोहित ने हंसते हुए कहा कह, 'मेरे सभी शॉट अच्छे थे, मैं एक को नहीं चुन सकता।' हिटमैन मानते हैं कि पिछले छह महीनों से क्रिकेट न खेलने के चलते तुरंत मैदान में आकर बड़े शाॅट लगाना आसान नहीं होता।

गेंदबाजों ने किया अच्छा काम
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हम कभी नहीं जानते थे कि आईपीएल यूएई में होगा इसलिए हम एक तेज आक्रमण चाहते थे जो वानखेड़े के लिए मजबूत था। लेकिन यहां पहले छह ओवरों के लिए गेंद चारों ओर से घूम रही थी। हमने ट्रेंट बोल्ट और पैटिंसन के साथ ज्यादा नहीं खेला। मगर वे हमारे साथ तालमेल बिठा चुके हैं। इन परिस्थितियों में खेलने के लिए आपको बहुत कुछ लगता है। शायद मैं अंत में थोड़ा थक गया था और यह हमारे लिए एक सबक था कि एक सेट बल्लेबाजों की जरूरत है।'

एमआई को मिली पहली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 195/5 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी 47 रनों की पारी खेली। 195 रनों का बचाव करते हुए, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार काम किया। बुमराह ने इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल के अहम विकेट हासिल किए और इसके साथ ही मुंबई ने काफी आरामदायक जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस अगले सोमवार, 28 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ भिड़ेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari