IPL 2020 के पहले क्वाॅलीफाॅयर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी। MI ने यह मुकाबला 57 रनों से अपने नाम किया और सीधे फाइनल का टिकट कटाया।

दुबई (एएनआई)। आईपीएल 2020 के पहले क्वाॅलीफाॅयर में मुंबई इंडियंस की टीम विजयी रही। ये मुकाबला MI ने 57 रन से अपने नाम किया। MI की जीत और DC की हार की एक बड़ी वजह थी। जिसके बारे में डीसी के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद बात की। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम ने मैच के लिए अच्छी योजना बनाई थी लेकिन उसको अमल में लाने में हम कोसो दूर रह गए जिसके कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

क्यों हारी दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालिफायर 1 में दिल्ली कैपिटल को 57 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बनाई। पोंटिंग ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि यह मुख्य रूप से पहले कुछ ओवरों में सही था। पहले ओवर में, हम 15 या 16 रन के लिए गए और आप सीधे बैक फुट पर हैं। मगर फिर खेल में वापसी की मगर लेकिन आखिर में दबाव में टीम बिखर गई और जो प्लाॅन बनाया था वह अमल में नहीं आ सका।'

तीन बल्लेबाज डक आउट
पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के साथ क्रमश: 51 और 55 * रन की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल के रविचंद्रन अश्विन ने मैच में तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम अपने पहले तीन बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के डक आउट होने के बाद बैकफुट पर आ गई। बाद में मार्कस स्टोयनिस ने 65 रन की इनिंग खेली। पोंटिंग ने कहा कि स्टोइनिस, अक्षर पटेल और अश्विन ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सिर्फ स्टोयनिस से खुश कोच
पोंटिंग ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि (स्टोइनिस) ने आज दिखाया कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने वास्तव में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपने खेल को विकसित किया है। यह बहुत अच्छा है कि हमें मैच में कुछ बेहतर मिला। उन्होंने कुछ रन बनाए। अक्षर पटेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।' दिल्ली कैपिटल्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए आरसीबी या एसआरएच में किसी एक से मैच खेलना होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari