IPL 2020 का आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है। कुछ लीग स्टेज मैचों के बीच प्लेऑफ की जंग शुरु हो जाएगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए तीन टीमों का क्वाॅलीफाई करना तय है। असली लड़ाई तो चौथे नंबर की है जिसके लिए चार टीमें दावा कर रही हैं। अब अंत में बाजी कौन मारेगा यह देखना दिलचस्प होगा। समझे प्वाॅइंट्स टेबल का पूरा गणित।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL का 13वां सीजन अंतिम स्टेज पर पहुंच रहा है। सभी टीमों ने लगभग 10-10 मैच खेल लिए हैं अब चार-चार मुकाबले बचे हैं जिसके परिणाम के आधार पर टाॅप 4 टीमों का चुनाव होगा। ताजा हालात को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचना तय है। यह तीनों टीमें टाॅप 3 में शामिल है हालांकि आगे के मैचों के आधार पर इनके अंकों में बदलाव होने से अंक तालिका में स्थिति बदल सकती है मगर ये तीनों टाॅप 3 में रहेंगी, इतना तय है। अब लड़ाई चौथे स्पाॅट की है जहां कौन सी टीम आएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच लड़ाई
गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ को रोचक बना दिया है। इस जीत के साथ SRH के आठ अंक हो गए हैं। अब, तीन टीमों - एसआरएच, किंग्स इलेवन पंजाब और आरआर के आठ-आठ अंक हैं और वे आईपीएल 2020 अंक तालिका में क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं। इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स वर्तमान में चौथे स्थान पर है, जिनके 10 अंक है। हालांकि अभी कुछ मैच बचे हैं ऐसे में चौथा स्थान किस टीम को मिलेगा, इसको लेकर इन चारों फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर होगी।

एक-एक मुकाबला होगा अहम
इसके अलावा, गत चैंपियन मुंबई, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। अगर ये मुकाबला MI के नाम हो जाता है तो अपने हाई नेट रन रेट (+1.2014 से दिल्ली के 0.774) की बदौलत रोहित शर्मा अपनी टीम को नंबर 1 पर पहुंचा देंगे। लेकिन अगर CSK यह मुकाबला जीत जाता है तो MI को नंबर वन बने रहने के लिए आगे के मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। साथ ही, हैदराबाद और पंजाब के बीच इस वीकेंड का खेल दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता होगी क्योंकि उनके समान अंक हैं। अगर KXIP गेम जीत जाता है तो वे SRH से आगे निकल जाएंगे, और अगर डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम क्लैश जीतती है तो वे KXIP पर अपनी बढ़त को और बढ़ा लेंगे।

टीमों को बरतनी होगी अतिरिक्त सावधानी
ओवरऑल देखें तो अब से हर मैच नीचे की पांच टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। एक हार उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ सकती है। विशेष रूप से, केकेआर, एसआरएच, केएक्सआईपी और आरआर को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि उनके पास अभी भी आईपीएल 2020 के नॉक-आउट दौर में जगह बनाने का अच्छा मौका है। लेकिन सीएसके के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना तय है बशर्ते कुछ चमत्कार नहीं हो जाता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari