IPL 2020 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है। चार क्वाॅलीफाॅयर टीमें भी मिल गईं। अब असली जंग प्लेऑफ में होगी जिसकी शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है। आइए जानें प्लेऑफ में पहुंची किस टीम का किससे होगा मुकाबला और कब खेला जाएगा फाइनल।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL का 13वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है। लीग मैच राउंड मंगलवार को SRH बनाम MI मुकाबले के साथ खत्म हो गया। सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वाॅलीफाॅयर राउंड में जगह बना चुकी। अब इनके बीच आखिरी जंग होगी। चार टीमों में दो टीमें फाइनल तक पहुंचेंगी और खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टाॅप पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे पर सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे स्थान पर विराट कोहली की टीम आरसीबी है।

5 नवंबर को भिड़ेंगे MI vs DC
पांच नवंबर को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह क्वाॅलीफाॅयर 1 मैच होगा जोकि प्वाॅइंट्स टेबल की पहली और दूसरे नंबर की टीम के बीच खेला जाता है। ये मैच दुबई में शाम 7:30 बजे आयोजित होगा। जो भी टीम में यह मुकाबला जीती वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा।

A look at the Road To The Final for #Dream11IPL 2020 pic.twitter.com/Zrz7Su7qa4

— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020

6 नवंबर को SRH vs RCB
6 नवंबर को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। यह तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद टीमों के बीच आयोजित किया जाता है। इस बार ये जंग SRH और RCB के बीच होगी। जो टीम यह मुकाबला जीती वह क्वाॅलीफाॅयर 2 मैच खेलने जाएगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

8 नवंबर को क्वाॅलीफाॅयर 2
आबूधाबी में आठ नवंबर को क्वाॅलीफाॅयर 2 मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला क्वाॅलीफाॅयर 1 हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के बीच खेला जाता है। यानी कि मुंबई बनाम दिल्ली मैच में हारने वाली टीम और एसआरएच बनाम आरसीबी मैच में जीतने वाली टीम के बीच क्वाॅलीफाॅयर 2 खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी।

फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को
आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। यह मैच क्वाॅलीफाॅयर 1 विजेता बनाम क्वाॅलीफाॅयर 2 विजेता के बीच खेला जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari