IPL 2020 में आज पहला क्वाॅलीफाॅयर मैच MI vs DC के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी बड़ा है। जो जीतेगा वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका दिया जाएगा। जो आठ नवंबर को एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का पहला क्वाॅलीफाॅयर मुकाबला आज Mumbai Indians बनाम Delhi Capitals के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए खास है क्योंकि एक जीत उन्हें फाइनल में पहुंचा देगी। हालांकि हारने वाली टीम अभी बाहर नहीं होगी। उन्हें एक और मौका मिलेगा। मगर डीसी और एमआई दोनों के कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मौका पर जाने की बजाए सीधे एक जीत से फाइनल का रास्ता तय किया जाए।

सीजन में अब तक का सफर
MI ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार के साथ अपना अभियान शुरू किया था लेकिन उसके बाद गत चैंपियन ने जबरदस्त वापसी की और अंक तालिका में टाॅप पर पहुंचे। डीसी की बात करें तो उनके लिए सीजन में अप्स और डाउन रहे। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले 9 मैचों में 7 जीत हासिल करते हुए 14 अंक हासिल किए। लेकिन फिर, लगातार 4 गेम हारने के कारण एक प्रकार का नुकसान हुआ। हालांकि, वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने आखिरी लीग चरण के खेल में जीत के रास्ते पर लौट आए और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनाई।

इस सीजन MI से नहीं जीती DC
यह तीसरी बार है जब ये दोनों पक्ष इस टूर्नामेंट में एक दूसरे का सामना कर रहे हैं। पहली भिड़ंत में, MI ने क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव की अर्द्धशतकों की मदद से डीसी को पांच विकेट से हराया था। हालांकि दूसरा मुकाबला भी एमआई ने जीता। डीसी, जो आरसीबी के खिलाफ "आत्मविश्वास बढ़ाने वाली जीत" के बाद इस खेल में आ रहे हैं, उन्हें एमआई से बचना होगा। वहीं मुंबई इंडियंस चाहेगी कि दिल्ली के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई जाए।

किसकी गेंदबाजी में है कितना दम
MI ने SRH के साथ अपने अंतिम लीग चरण मैच में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट की पेस-बॉलिंग जोड़ी को आराम दिया। लेकिन दोनों डीसी के खिलाफ मैदान में वापस आएंगे। इस सीजन दोनों ने कुल मिलाकर 43 विकेट झटके हैं। आखिरी बार जब एमआई बनाम डीसी का मुकाबला हुआ तो दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। अब अगर एमआई को फाइनल में पहुंचना है तो पेस जोड़ी को चलना होगा। यदि एमआई के पास बुमराह और बोल्ट हैं, तो डीसी के पास कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे हैं। दक्षिण अफ्रीकी पेसरों ने 14 मैचों में 44 विकेट झटके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबाडा ने आरसीबी के खिलाफ पर्पल कैप हासिल करने के लिए दो विकेट झटके। वहीं नोर्तजे जिनके नाम पर 19 विकेट हैं, ने डीसी के अंतिम लीग चरण के खेल में तीन विकेट चटकाए। इन चारों पेसर्स ने इस सीजन खतरनाक गेंदबाजी की है। ऐसे में आज का मुकाबला टक्कर का होगा।

बल्लेबाजी में कितना पाॅवर
रोहित अपने कौशल और बल्लेबाजी रिकॉर्ड के साथ, हमेशा किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरा बने रहेंगे। लेकिन, MI के पास क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड भी हैं। डी कॉक वर्तमान में अपने नाम के साथ 443 रन के साथ एमआई के प्रमुख रन-गेटर हैं, जबकि किशन के खाते में 428 रन हैं। उनके अलावा सूर्य कुमार यादव जिनके पास पावर गेम और क्लासिकल स्ट्रोकप्ले का बेहतरीन फ्यूजन है। इस राइट हैंडर ने इस सीजन में तीन अर्धशतक लगाए हैं और वास्तव में किसी भी विरोधी के खिलाफ कभी भी खतरनाक हो सकते हैं। पोलार्ड और हार्दिक के रूप में, एमआई के पास दो बिग हिटर हैं। पोलार्ड ने 10 पारियों में 193.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बनाए हैं, वहीं हार्दिक ने 11 पारियों में 174.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 241 रन बनाए हैं। डीसी के पास शिखर धवन हैं जिन्होंने लगातार दो शतक समेत चार लगातार पचास से अधिक स्कोर दर्ज किए हैं। धवन आरसीबी के खिलाफ मैच में विजयी अर्धशतक बनाते हुए फॉर्म में लौट आए। डीसी को यह देखकर भी खुशी होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी काॅक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शाॅ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, आर अश्विन, डेनियल सैम्स, एनिरच नोर्तजे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari