आईपीएल का काउंटडाउन शुरु होते ही क्रिकेट जगत में मांकड़िंग की चर्चा फिर से होने लगी। अश्विन इसके फेवर में हमेशा रहे हैं मगर अब उन्होंने सुझाव दिया है कि अगर बैट्समैन बाॅल फेंकने से पहले क्रीज छोड़ता है तो गेंदबाज को 'फ्री बाॅल' दी जाए।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि बल्लेबाजों को जैसे फ्री हिट दी जाती है, उसी तरह गेंदबाजों को 'फ्री बाॅल' दिया जाना चाहिए। जब कोई गेंदबाज नो-बॉल फेंकता है, तो बैटिंग साइड को फ्री हिट दिया जाता है। नो-बॉल के बाद, बाद की डिलीवरी को 'फ्री हिट' कहा जाता है और बल्लेबाज को रन आउट के अलावा उस डिलीवरी पर आउट नहीं किया जा सकता है।अश्विन ने कहा कि अगर गेंद न फेंकी जाए तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज़ क्रीज छोड़ देता है। तो गेंदबाज को फ्री बाॅल देना चाहिए, इस पर बैट्समैन आउट हो जाता है तो बैटिंग साइड से पांच रन काट लेने चाहिए।

गेंदबाज के लिए भी 'फ्री बाॅल'
अश्विन ने ट्वीट में लिखा, "गेंदबाज के लिए भी 'फ्री बाॅल' होनी चाहिए। अगर बल्लेबाज उस गेंद पर आउट हो जाता है तो उनके पांच रन कट जाने चाहिए। बल्लेबाजी को रोचक बनाने के लिए हमने फ्री हिट जोड़ी है, चलिए गेंदबाजों को भी मौका दें।' क्रिकेट में मांकड़िंग काफी पुराना विषय है मगर पिछले साल आईपीएल में जब किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने राजस्थान रॅायल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़िंग रन आउट किया, तो यह बहस का मुद्दा बन गया कि मांकड़िंग होनी चाहिए या नहीं।

अश्विन की मांकड़िंग पर रोक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे और दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग पहले ही कह चुके हैं कि वह किसी को भी मांकड़िंग की अनुमति नहीं देंगे। पोंटिंग ने कुछ दिनों पहले कहा था कि, अश्विन पिछली बार हमारी टीम का हिस्सा नहीं थे। इस साल वह हमारे साथ हैं, ऐसे में हम उनसे मांकड़िंग को लेकर बात करेंगे। आईपीएल का 13 वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा और यूएई में तीन स्थानों (दुबई, अबू धाबी, और शारजाह) में इसका आयोजन होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari