आईपीएल 2020 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने तैयारी कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने प्री सेशन ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया है। जिसमें धोनी और रैना जैसे दिग्गज तो नजर आएंगे मगर सीएसके के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा यहां नहीं दिखेंगे।

चेन्नई (एएनआई)। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के छह दिवसीय कंडीशनिंग शिविर को मिस करेंगे। यह शिविर चेन्नई में 15 से 20 अगस्त के बीच निर्धारित किया गया है। कप्तान एमएस धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायडू सहित फ्रेंचाइजी के अन्य सभी सदस्य इस शिविर में भाग लेंगे, जिसमें मुख्य रूप से फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा, साथ ही कुछ क्रिकेट प्रशिक्षण भी शामिल होंगे। मगर जडेजा यहां नजर नहीं आएंगे।

निजी कारणों के चलते नहीं आएंगे जडेजा
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन के हवाले से कहा, "जडेजा की व्यक्तिगत प्रतिबद्धताएं हैं। जिसके चलते वह ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे।" हालांकि जडेजा 21 अगस्त को दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए चेन्नई पहुंचेंगे। विश्वनाथ ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में बंद दरवाजे के पीछे शिविर आयोजित करने की लिखित अनुमति दी थी। ESPNcricinfo ने बताया कि बॉलिंग कोच एल बालाजी कैंप में मौजूद कोचिंग स्टाफ के एकमात्र सदस्य होंगे।

तीन खिलाड़ियों जुड़ेंगे सितंबर में
मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और सहायक कोच माइकल हसी के 22 अगस्त तक दुबई में टीम में शामिल होने की संभावना है। सीएसके दो दक्षिण अफ्रीकी फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एनगिडी से 1 सितंबर के बाद टीम में शामिल होने की उम्मीद कर रहा है। विश्वनाथन ने कहा, "जब हमने फाफ और एनगिडी से बात की तो उन्होंने कहा कि हम आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे केवल 1 सितंबर के बाद आएंगे।" तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर त्रिनिदाद में कैरिबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद टीम में शामिल होंगे। विश्वनाथन ने यह भी कहा कि एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) और ग्रेग किंग (शारीरिक प्रशिक्षक) की दक्षिण अफ्रीकी बैडरूम जोड़ी 21 अगस्त को दुबई में टीम में शामिल होगी।

यूएई में खेला जाना है आईपीएल
आईपीएल का 13 वां सीजन 53 दिनों तक खेला जाएगा। यह 19 सितंबर से 10 नवंबर तक, तीन स्थानों - अबू धाबी, शारजाह और दुबई में आयोजित किया जाएगा। पहली बार फाइनल मैच रविवार के इतर हफ्ते के बीच में खेला जाएगा। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने भी पुष्टि की थी कि उन्हें आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए बीसीसीआई से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। आईपीएल मूल रूप से 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन इसे कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari