IPL 2020 में बुधवार को RCB vs KKR के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। केेकेआर ने पहले खेलते हुए सिर्फ 84 रन बनाए। इस सीजन पहला मौका है जब कोई टीम 100 रन से कम बना पाई। बाद में विराट की आरसीबी ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में बुधवार को Royal challengers Bangalore vs Kolkata knight riders के बीच खेला गया। केकेआर के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी था मगर उनकी टीम ने सीजन की सबसे खराब परफाॅर्मेंस दी। कप्तान इयोन मोर्गन ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 84 रन बना सकी। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान ने बनाए। जवाब में आरसीबी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की।

मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी
केकेआर के बल्लेबाजों को घुटने पर लाने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। सिराज ने आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। केकेआर के टाॅप ऑर्डर को सिराज ने सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। एक वक्त तो कोलकाता का स्कोर 3 रन पर 3 विकेट था। सिराज ने राहुल त्रिपाठी, टाॅम बैंटन और नीतीश राणा का विकेट लिया। अपने चार ओवर के स्पेल में इस गेंदबाज ने दो ओवर तो मेडेन फेंके। यह पहली बार है कि किसी गेंदबाज ने आईपीएल में दो ओवर मेडन डाले।

चहल की फिरकी में फंसे केकेआर बल्लेबाज
एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज अपनी तूफानी गेंदबाजी से केकेआर खेमे में हड़कंप मचाए थे। वहीं रही सही कसर युजवेंद्र चहल ने पूरी कर दी। चहल ने 4 ओवर में मात्र 15 रन दिए और दो बड़े विकेट भी लिए। सबसे बड़ा विकेट दिनेश कार्तिक का था जो टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज थे। कार्तिक से टीम को काफी उम्मीदें थी मगर चहल की फिरकी में वह भी फंस गए और 4 रन पर पवेलियन लौटे। चहल ने दूसरा शिकार पैट कमिंस का किया।

प्लेऑफ में पहुंच रही है आरसीबी
केकेआर को हराकर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में करीब-करीब पहुंच गई है। विराट कोहली की टीम आरसीबी इस समय 14 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टाॅप पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी इतने ही अंक है, बस रन रेट के चलते DC पहले नंबर पर है तो आरसीबी दूसरे पायदान पर है। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 7 में जीत मिली और तीन मुकाबले हारे।

केेकेआर फिलहाल टाॅप 4 में
कोलकाता नाइट राइडर्स को विराट के हाथों हार भले मिली हो मगर टीम टाॅप 4 में जगह बनाए हुए है। केकेआर के बाकी नीचे की टीमों से ज्यादा अंक हैं। हालांकि उनके पास आगे के मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। मगर किंग्स इलेवन पंजाब इस समय जिस फाॅर्म में है। ऐसे में वह केकेआर को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari