IPL 2020 में सोमवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 82 रनों से जीता। जिस पिच पर बड़े से बड़े बल्लेबाज रन नहीं बना पाए उस मैदान में महामानव उतरा और उसने RCB को अपने दम पर जीत दिलाई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 28वां मैच Royal Challengers Bangalore बनाम Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और 20 ओवर में 194 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 73 रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम अपने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई। इसी के साथ कोहली सेना ने यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया।

आरसीबी को मिली बेहतरीन शुरुआत
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली इस बड़ी जीत में ओपनर्स का बड़ा योगदान रहा। एरोन फिंच और देवदत्त पड्डीकल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। पिछले कुछ मैचों से फ्लाॅप चल रहे एरोन फिंच ने 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं देवदत्त ने 23 गेंदों में 32 रन बनाए, इसमें एक छक्का और चार चौके शामिल है। अच्छी शुरुआत के बाद क्रीज पर आए कोहली और डिविलियर्स बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम रहे।

मैदान में उतरा महामानव
विराट कोहली की टीम की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान एबी डिविलियर्स का रहा। डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर केकेआर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल है। डिविलियर्स ने शुरुआती 10 रन तो 10 गेंदों में बनाए। मगर उसके बाद ऐसा गियर बदला कि 23 गेंदों में 63 रन ठोंक दिए। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने एबीडी को सुपर ह्यूमन बताया और कहा जिस पिच पर सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वहां डिविलियर्स की पारी ने मैच पलट दिया।

केकेआर के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
कोलकाता नाइट राइडर्स के हार की वजह उनके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। केकेआर की टीम से सबसे बड़ी 34 रन की पारी शुभमन गिल ने खेली। इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करता दिखा। टीम में एक से बढ़कर एक हिटर थे, मगर किसी का बल्ला नहीं चला। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंचे। आंद्रे रसेल से बहुत उम्मीदें थी मगर वह भी 16 रन बनाकर चलते बने। वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक एक रन पर युजवेंद्र चहल का शिकार बने।

RCB के बाॅलर्स की कंजूस गेंदबाजी
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करे। खासतौर से शारजाह जैसी पिच पर जहां मैदान छोटे होते हैं और बड़े छक्के आसानी से लगते हैं। इस पिच पर केकेआर के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों से खौफ खाते दिखे। सबसे बेहतरीन गेंदबाजी युजवेंद्र चहल ने की। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 12 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस माॅरिस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और इसुरु उडाना ने एक-एक विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari