IPL 2020 में आज RCB vs MI के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। दोनों टीमें फिलहाल टाॅप 2 में शामिल हैं। विराट की टीम आरसीबी आज ये मुकाबला जीत लेती है तो वह नंबर वन पर पहुंच जाएंगे। हालांकि मुंबई की पलटन के सामने यह इतना आसान नहीं होगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम को Mumbai Indians बनाम Royal Challengers Bangalore के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत-हार से दोनों टीमों के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा नहीं है। मगर ये लड़ाई सम्मान की है। दोनों टीमों के पास 14 अंक है और जो भी टीम आज विजयी रहेगी वो नंबर वन का स्पाॅट हासिल कर लेगी। इसके अलावा जीतने वाली टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर लेगी। इस सीजन अभी तक कोई भी टीम क्वाॅलीफाई नहीं कर सकी है।

किसका पलड़ा भारी
MI राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 8 विकेट से हार के बाद इस गेम में आ रही है। वहीं विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी भी पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार गई थी। दोनों टीमों ने प्रत्येक ने 11 मैच खेले हैं, जिनमें 7 जीत उनके नाम पर हैं और वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। पिछली बार इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे का सामना किया, तब दुबई में सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला था। आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 201/3 का स्कोर बनाया, जिसके बाद ईशान किशन की 99 और कीरोन पोलार्ड की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया था। ऐसे में आज फिर रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

खिलाड़ी जो मैच में ला सकते हैं रोमांच

हार्दिक पांड्या
7 छक्के और 2 चौके, हार्दिक पांड्या ने आरआर के खिलाफ 21 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली और बल्ले से कमाल दिखाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक को बड़ी हिट लगाने के लिए याद किया जाता है। इस सीजन उन्होंने कुछ बड़े शाॅट लगाए भी। खासतौर से पिछले मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ उन्होंने जो पारी खेली, आरसीबी के खिलाफ उसे ही दोहराना चाहेंगे।

विराट कोहली
विराट कोहली 415 रनों के साथ इस आईपीएल सीजन में अपनी टीम की अोर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। RCB के कप्तान ने CSK के खिलाफ अपने पक्ष के आखिरी गेम में एक अर्धशतक बनाया। मगर आज जब उनका सामना जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट एंड कंपनी से होगा तो टक्कर मजेदार होने वाली है।

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक इस सीजन 374 रन बना चुके हैं। इस सीजन चार अर्द्धशतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज आरसीबी का सामना करते हुए अपनी फाॅर्म को दोहराना चाहेंगे। हालांकि आरआर के खिलाफ पिछले मैच में डी काॅक सस्ते में आउट हो गए थे।

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस के आने से RCB की गेंदबाजी और अधिक मजबूत हो गई है। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने शुरुआत में ही अच्छी गेंदबाजी की और छह मैचों में 10 विकेट हासिल किए। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक और पोलार्ड का इस गेंदबाज का सामना करना आसान नहीं होगा।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस
इशान किशन, क्विंटन डी काॅक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
देवदत्त पड्डीकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, गुरकीरत सिंह, क्रिस माॅरिस, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी/उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari