IPL 2020 में RCB vs RR के बीच शनिवार दोपहर को अबूधाबी में मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक खिलाड़ी ऐसा खेलेगा जिसे इस आईपीएल में पाॅवरप्ले में कोई नहीं आउट कर पाया है। बाकी टीमों के ओपनर्स आउट हुए हैं मगर इस बल्लेबाज का पूरा पाॅवरप्ले खेलने का रिकाॅर्ड है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन का रोमांच अब और बढ़ने वाला है। अभी तक हर दिन एक मैच आयोजित होते थे मगर इस शनिवार से हर वीकेंड डबल हेडर होंगे। यानी एक दिन में दो मैच देखने का मजा मिलेगा। इसकी शुरुआत राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान राॅयल्स के साथ हो रही। यह दोनों टीमें इस सीजन के पहला डबल हेडर मैच खेलेंगी। ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

एरोन फिंच नहीं हुए पाॅवरप्ले में आउट
विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी टीम में एक ऐसा ओपनर है, जो जल्दी आउट नहीं होता। जीं हो यह बल्लेबाज कोई और नहीं एरोन फिंच हैं। इस सीजन फिंच का रिकाॅर्ड काफी शानदार है। इस कंगारु बल्लेबाज को आईपीएल 13 में पाॅवरप्ले में कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है। यह उपलब्ध हासिल करने वाले फिंस इकलौते ओपनर बल्लेबाज भी हैं। यानी कि हर टीम के ओपनर्स ने इस सीजन पाॅवरप्ले में अपना विकेट गंवाया है मगर फिंच शुरुआती छह ओवर तक टिके रहे। ऐसे में विराट चाहेंगे कि राजस्थान के खिलाफ भी फिंच यही प्रदर्शन जारी रखें।

बटलर भी नहीं है किसी से कम
एक तरफ जहां आरसीबी की टीम में फिंच जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो वहीं राजस्थान राॅयल्स के पास भी जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं। बटलर का 2018 से आईपीएल रिकाॅर्ड देखें तो इस इंग्लिश खिलाड़ी का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। बटलर इस समय 157 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और ये स्ट्राइक रेट कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है।

आरसीबी की जीत में डिविलियर्स का योगदान
विराट कोहली की अगुआई वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले जो 10 मुकाबले जीते हैं। उनमें से आठ मैचों में एबी डिविलियर्स ने पचासा जड़ा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से पांच मौकों पर मिस्टर 360 नाबाद रहे। यानी कि आरसीबी की जीत डिविलियर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। डिविलियर्स का बल्ला चला तो समझो आरसीबी की जीत पक्की होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari