IPL 2020 में आज पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। एक मुकाबला दोपहर में होगा तो दूसरा शाम को। पहला मैच राजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। जहां विराट कोहली की टीम को कभी जीत नहीं मिली है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस वीकेंड के साथ ही IPL 2020 में डबल हेडर की शुरुआत हो जाएगी। आज टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर मैच होगा। जिसमें पहली भिड़ंत RCB vs RR के बीच होगी। ये मैच दोपहर 3:30 बजे शुरु होगा। विराट कोहली की टीम जब मैदान में उतरेगी तो उनकी नजर पिछले रिकाॅर्ड पर जरूर होगी। बताते चलें शेख जायद स्टेडियम अबूधाबी में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कभी जीत नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान राॅयल्स का यहां अजेय रिकाॅर्ड है।

RCB का अबूधाबी में नहीं खुला खाता
अबूधाबी के मैदान में जब आरसीबी और आरआर की टीमें आमने-सामने होंगी तो मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त राजस्थान के पास होगी। इसकी वजह है कि राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैदान पर कभी जीत नहीं मिली। आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम साल 2014 में यहां एक मुकाबला खेली थी जिसमें उन्हें 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। रोचक बात ये है कि, यह मुकाबला राजस्थान के खिलाफ ही खेला गया था।

राजस्थान राॅयल्स का अजेय रिकाॅर्ड
राजस्थान की टीम की बात करें तो अबूधाबी में जब-जब ये टीम मैदान में उतरी, जीतकर ही आए। यहां राजस्थान राॅयल्स ने तीन मुकाबले खेले और तीनों ही बार जीत हासिल की। ये तीनों मुकाबले 2014 में खेले गए थे जिसमें RR ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, फिर आरसीबी को मात दी और तीसरा मुकाबला केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में जीता।

यहां पहले बल्लेबाजी करने पर मिलता है फायदा
शेख जायद स्टेडियम में पिच आईपीएल 2020 सीज़न में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन रही है। इस मैदान पर कोई भी टीम 200 रनों का मील का पत्थर पार करने में सफल नहीं हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने अबू धाबी में पांच आईपीएल 2020 मैचों में से तीन जीते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari