शहर चुनें
Live Blog

IPL 2020 RCB vs RR Match report: RCB 8 विकेट से जीती

Updated Date: Sat, 03 Oct 2020 07:59 PM (IST)

IPL 2020 का पहला डबल हेडर मुकाबला आज खेला जा रहा। पहली भिड़ंत Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच हो रही। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2020 का पहला डबल हेडर मुकाबला आज खेला जा रहा। पहले मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान राॅयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। ये मैच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमों ने इस सीजन यहां कोई मैच नहीं खेला है। यह आईपीएल 13 का इस मैदान पर उनका पहला मैच है।

HIGHLIGHT

  1. IPL 13 का पहला डबल हेडर मुकाबला
  2. RCB आैर RR की टीमें आमने-सामने
  3. दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा मैच
  4. अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुकाबला
  5. शाम 7:30 बजे होगा दूसरा मैच
02 Oct,2020
    19:59 PM

    RCB की जीत, RR की हार
    आरसीबी ने 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए, 8 विकेट से जीता मुकाबला।

    17:25 PM

    राजस्थान राॅयल्स ने 20 आेवर में बनाए 154 रन
    राजस्थान राॅयल्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। राजस्थान राॅयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन महिपाल लोमरोर ने बनाए।

    17:11 PM

    18 आेवर खत्म, RR का स्कोर 129/6
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 18 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन है। इस समय क्रीज पर राहुल तेवतिया 10 रन और जोफ्रा आर्चर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    17:06 PM

    छठा विकेट गिरा
    राजस्थान राॅयल्स का छठवां विकेट गिर गया है। महिपाल लोमरोर 47 रन बनाकर आउट हो गए। लोमरोर को युजवेंद्र चहल ने आउट किया।

    16:57 PM

    पांचवा विकेट गिरा
    राजस्थान राॅयल्स का पांचवा विकेट भी गिर गया है। रियान पराग 16 रन बनाकर आउट हो गए। पराग का शिकार इसुरु उडाना ने किया।

    16:51 PM

    15 आेवर खत्म, RR का स्कोर 99/4
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 15 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन है। इस समय क्रीज पर रियान पराग 13 रन और महिपाल लोमरोर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    16:40 PM

    13 आेवर खत्म, RR का स्कोर 85/4
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 13 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन है। इस समय क्रीज पर रियान पराग 9 रन और महिपाल लोमरोर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    16:28 PM

    चौथा विकेट भी गिरा
    Rajasthan royals के चार विकेट गिर गए हैं। राॅबिन उथप्पा भी पवेलियन लौट गए। उथप्पा ने 17 रन बनाए। इनका शिकार युजवेंद्र चहल ने किया।

    16:26 PM

    10 आेवर खत्म, RR का स्कोर 70/3
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन है। इस समय क्रीज पर राॅबिन उथप्पा 17 रन और महिपाल लोमरोर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    16:00 PM

    पांच आेवर खत्म, स्कोर 33/3
    पांच ओवर बाद राजस्थान राॅयल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन है। इस समय क्रीज पर राॅबिन उथप्पा और लेमरोर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    15:56 PM

    राजस्थान को लगा तीसरा झटका
    राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों का लगातार आउट होने का सिलसिला जारी है। टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी संजू सैमसन भी पवेलियन लौट गए। सैमसन चार रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए।

    15:50 PM

    दूसरा विकेट गिरा, बटलर भी आउट
    राजस्थान राॅयल्स का दूसरा विकेट भी गिर गया है। चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए नवदीप सैनी ने पहली ही गेंद पर बटलर को कैच आउट करवाया। बटलर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

    15:45 PM

    पहला विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट
    राजस्थान राॅयल्स की तरफ से टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ओपनिंग करने आए। दोनों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की हालांकि टीम को पहला झटका स्मिथ के रूप में लगा। स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना ने पहला शिकार किया।

    15:28 PM

    राजस्थान राॅयल्स ने जीता टाॅस
    राजस्थान राॅयल्स ने टाॅस जीत लिया है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें इस मैदान में RR को कभी हार नहीं मिली है।

    11:28 AM

    RCB का अबूधाबी में नहीं खुला खाता
    अबूधाबी के मैदान में जब आरसीबी और आरआर की टीमें आमने-सामने होंगी तो मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त राजस्थान के पास होगी। इसकी वजह है कि राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैदान पर कभी जीत नहीं मिली। आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम साल 2014 में यहां एक मुकाबला खेली थी जिसमें उन्हें 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। रोचक बात ये है कि, यह मुकाबला राजस्थान के खिलाफ ही खेला गया था।

    16:58 PM

    टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- राजस्थान राॅयल्स
    जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राॅबिन उथप्पा, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टाॅम करन, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

    16:57 PM

    टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
    देवदत्त पड्डीकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस माॅरिस/इसुरु उडाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और एडम जाम्पा।

    16:41 PM

    प्वाॅइंट्स टेबल पर टीम पोजीशन
    राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान राॅयल्स टीमों की अंक तालिका में स्थिति लगभग एक जैसी है। हालांकि आरसीबी जहां पांचवें पायदान पर है तो राजस्थान चौथे नंबर पर है। RR ने टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली है। यही आंकड़े विराट की टीम आरसीबी के है, उन्होंने भी तीन मैचों में दो जीतकर 4 अंक जोड़े हैं। खैर अब जो यह मुकाबला जीतेगा, उसके छह अंक हो जाएंगे और वह टाॅप 3 में जगह बना लेगा।

    16:29 PM

    आरसीबी की ताकत आैर कमजोरी
    आरसीबी ने एक शानदार शुरुआत की है, लेकिन अपनी फील्डिंग और डेथ बॉलिंग में सुधार करने की जरूरत है। नवदीप सैनी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि राजस्थान के खिलाफ भी सैनी की गेंदों में धार दिखे। बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने पिछली भिड़ंत में तीन बदलाव किए और उन खिलाड़ियों - इसुरू उदाना, एडम जम्पा और गुरकीरत मान को एक और मौका देने की संभावना है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का वाशिंगटन सुंदर के साथ गेंदबाजी शुरु करने का फैसला सही साबित हुआ। इस गेंदबाज ने पिछले मैच में चार ओवर में 12 रन दिए, यह तो तब हुआ जब मैच में 400 से ज्यादा रन बने।

    16:20 PM

    राजस्थान की ताकत आैर कमजोरी
    राजस्थान राॅयल्स की अभी तक जो ताकत रही, वो पिछले मैच में उनकी कमजोरी साबित हुई। केकेआर के खिलाफ मैच में राजस्थान के बल्लेबाल 175 रन को चेज नहीं कर पाए। वो भी तब जब टीम में संजू सैमसन, जोस बटलर और स्टीव स्मिथ जैसे इन फाॅर्म बल्लेबाज हों। राजस्थान ने अपने शुरुआती दो मैच बल्लेबाजी के दम पर जीते थे जिसमें संजू ने ताबड़तोड़ पारी खेली। कुछ यही उम्मीद अब आरसीबी के खिलाफ भी होगी। राजस्थान की टीम में एक बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की जगह वरुण एरोन को जगह मिल सकती है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy  and  Cookie Policy.