IPL 2020 RR vs CSK Weather forecast: IPL 2020 में मंगलवार को चेन्नई बनाम राजस्थान के बीच शारजाह में पहला मैच होने जा रहा है। ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। आइए जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा शारजाह का मौसम।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 के सभी मुकाबले तीन मैदान अबूधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। अब तक अबूधाबी और दुबई में मुकाबला खेला जा चुका है। अब मंगलवार को शारजाह में आईपीएल का मैच होगा। ये मुकाबला राजस्थान राॅयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश और बादल रहेंगे या नहीं, आइए जानते हैं।

मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच शुरू होने के दौरान राजस्थान बनाम चेन्नई मैच में तापमान लगभग 35 ° C होने की संभावना है। अंतिम चरण (31 ° C लगभग 11:00 बजे IST) के दौरान तापमान बहुत अधिक रहेगा। इस बीच, पूरे मैच के दौरान आर्द्रता का स्तर लगभग 48% रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी कि फैंस घर बैठे पूरे 40 ओवर के मैच का आंनद ले सकते हैं।

कितने बजे और कहां देचा सकते हैं मुकाबला
भारतीय फैंस राजस्थान बनाम का मुकाबला मंगलवार 22 सितंबर को शाम 7:30 बजे (आईएसटी) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्कोर देखने के लिए आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा, संबंधित टीमों की आधिकारिक वेबसाइटों और सोशल मीडिया पेजों पर भी स्कोर उपलब्ध है। राजस्थान बनाम चेन्नई आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari