आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में ज्यादा समय नहीं बचा। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा। वहां किसके बल्ले से चौके-छक्के निकलेंगे। यह तो समय बताएगा मगर फिलहाल आईपीएल रिकाॅर्ड लिस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकाॅर्ड इस भारतीय बल्लेबाज के नाम है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। सभी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने यूएई पहुंच गई। कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाॅफ को छह दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। उसके बाद वह मैदान में प्रैक्टिस करने आएंगे। भारतीय फैंस अपने चहेते क्रिकेटर्स को देखने के लिए काफी बेताब है। भारतीय खिलाड़ी तो लंबे अरसे से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में जब वह वापसी करेंगे तो उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इस खिलाड़ी ने लगाए सबसे ज्यादा चौके
भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल में खूब बोलबाला रहा है। कई रिकाॅर्ड ऐेसे हैं जो भारतीयों के ही नाम हैं। ऐसा ही एक रिकाॅर्ड सबसे ज्यादा चौके लगाने का है। यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि शिखर धवन ने किया। टीम इंडिया के गब्बर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके दर्ज हैं। बुधवार को आईपीएल के अफिशल टि्वटर अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी गई। धवन ने आईपीएल में अब तक 524 चौके लगाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग में लगाए गए सबसे ज्यादा चौकों की संख्या है।

#DidYouKnow - @SDhawan25 has hit 5⃣2⃣4⃣ 4s in the IPL - the most for a player in the tournament.
How about we relive his blazing unbeaten knock from IPL 2019! 🔥🔥#Dream11IPL

— IndianPremierLeague (@IPL) August 26, 2020

धवन का बल्ला जमकर चलता है
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आते हैं। धवन ने कुल 159 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 33.42 की औसत से 4579 रन बनाए। इसमें उन्होंने कोई शतक तो नहीं लगाया मगर 37 हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की है। यही नहीं धवन आईपीएल में 100 छक्कों से सिर्फ चार अंक दूर हैं। वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम टाॅप पर है। गेल के बल्ले से आईपीएल में 326 छक्के निकले हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari