IPL 2020 का 11वां मुकाबला मंगलवार को SRH बनाम DC के बीच खेला गया। हैदराबाद के लिए यह काफी अहम मैच था। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी और मैच अपने नाम किया। इसी के साथ इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत मिल गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में मंगलवार को SRH बनाम DC के बीच काफी रोचक मुकाबला खेला गया। जैसा कि पहले से पता था कि जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, उसके लिए यह जीत खास होगी। सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में अभी तक खाता नहीं खुला था। टीम पहले दो मैच हारकर आई थी ऐसे में एक जीत से उनके खाते में 2 अंक जुड़ गए। वहीं अगर दिल्ली ये मुकाबला अपने नाम कर लेती तो उनकी जीत की हैट्रिक होती मगर ऐसा नहीं हो पाया। सनराइजर्स हैदराबाद के इन प्लेयर्स ने दिल्ली के मुंह से ऐसे छीनी जीत।

डेविड वार्नर
SRH की बैटिंग की सबसे मजबूत कड़ी उनके ओपनर्स है। डेविड वार्नर और जाॅनी बेयरेस्टो ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वार्नर टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में उन्होंने जिम्मेदारी के साथ पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 33 गेदों में 45 रन बनाए। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए मगर वार्नर की ये पारी टीम की जीत के काम जरूर आई।

जाॅनी बेयरेस्टो
वार्नर को जाॅनी बेयरेस्टो का भी खूब साथ मिला। इन दोनों ने शुरुआत में जल्दबाजी न दिखाते हुए सधी शुरुआत की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वार्नर के आउट होने के बावजूद बेयरेस्टो क्रीज पर टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। बता दें बेयरेस्टो ने पहले भी अच्छी बल्लेबाजी की है, आखिरी सीजन को उनका काफी शानदार रहा था।

राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के तीसरे हीरो राशिद खान हैं। जिस राशिद को हम सभी पिछले कई सालों से जानते आए हैं, वही राशिद दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते दिखे। दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी रहे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत को चलता किया। यह तीनों अकेले दम पर टीम को मैच जिता सकते थे मगर राशिद की फिरकी में तीनों फंस गए और अपना विकेट गंवा दिया। धवन जहां 34 रन बनाकर आउट हुए वहीं अय्यर ने 17 रन की पारी खेली जबकि पंत ने 28 रन बनाए। इसी के साथ राशिद ने अपने निर्धारित ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari