IPL 2020 में आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाना है। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आइए जानें इस मैदान में दोनों टीमों का कैसा है रिकाॅर्ड और क्या है पिच का मिजाज।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम 7:30 बजे Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच Kings XI Punjab (KXIP) का मैच होना है। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। केएल राहुल के अगुआई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चाहेगी कि जीत के साथ लय में लौटा जाए। वहीं हैदराबाद की नजर अंक तालिका में आगे बढ़ने पर होगी। हालांकि इसके लिए दोनों टीमों को पहले आज शाम को दुबई की पिच पर जोर दिखाना होगा। यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मददगार है। ऐसे में जीत उसी को मिलेगी जो हर क्षेत्र में बेहतर खेल दिखाएगा।

जानें दुबई में किसे मिली ज्यादा हार
दुबई के इस मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो पंजाब को यहां हैदराबाद की टीम से ज्यादा हार मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, किंग्स इलेवन पंजाब ने दुबई में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम ने भी यहां 4 मैच खेेल जिसमें तीन बार टीम जीत और एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब के गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई
इस सीजन डेथ ओवर्स में जिस टीम के गेदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है, वो किंग्स इलेवन पंजाब ही है। KXIP की टीम के गेंदबाज आखिरी ओवरों में औसतन 15 रन प्रति ओवर देते हैं। यह आईपीएल खेल रही सभी टीमों के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा इकोनमी रेट है। ऐसे में दुबई के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिच पर उतरते ही पंजाब के गेंदबाजों को चाहिए कि पिछला रिकाॅर्ड भूलें और एक नई शुरुआत करें।

क्या है पिच का मिजाज
दुबई का मैदान शायद इस आईपीएल सीजन के तीनों मैदानों में सबसे संतुलित पिच है। पिच ने काफी हद तक बल्लेबाजों की मदद की है, लेकिन स्पिनरों ने हाल ही में कुछ विकेट लेने में सफल रहे हैं। स्पिनर्स की मददगार पिच हो तो किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान की बाहें जरूर खिल जाएंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari