IPL 2020 में गुरुवार को SRH vs RR के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा। SRH ने आठ विकेट से मैच जीता और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि SRH की जीत अन्य टीमों के लिए मुसीबत बन सकती है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में गुरुवार को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोचक होना था मगर राजस्थान राॅयल्स की खराब बल्लेबाजी ने हैदराबाद को आसान जीत दर्ज करने का मौका दे दिया। RR के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले बैटिंग करने आए और उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मनीष पांडे ने खेली 83 रन की पारी
सनराइजर्स हैदराबाद की आठ विकेट से बड़ी जीत में उनकी टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे का अहम योगदान रहा। ओपनर्स वार्नर और बेयरेस्टो के सस्ते में आउट होने के बाद पांडे क्रीज पर आए और अंत तक टिके रहे। मनीष ने 47 गेंदों में 83 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें चार चौके और 8 छक्के शामिल हैं।

विजय शंकर ने भी जड़ा पचासा
SRH के ऑलराउंडर विजय शंकर ने भी मनीष पांडे का बखूबी साथ दिया। शंकर एक छोर संभाले रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 52 रन बनाए। जिसमें 6 चौके शामिल हैं। सिर्फ बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी में भी विजय शंकर ने अहम योगदान दिया। शंकर ने तीन ओवर फेंके जिसमें मात्र 15 रन दिए और एक विकेट चटकाया।

पांचवें नंबर पर पहुंची एसआरएच
राजस्थान राॅयल्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद प्वाॅइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। हैदराबाद की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली और छह में हार। चार जीत के साथ आठ अंक लेकर SRH फिलहाल पांचवें नंबर पर है। हालांकि इतने ही अंक किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स के भी हैं मगर रन रेट बेहतर होने के चलते हैदराबाद दो पायदान आगे है।

बाकी टीमों के बाहर होने के चांस बढ़े
आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में टाॅप 4 टीमें पहुंचेंगी। मौजूदा स्थिति को देखकर लगता है दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। तीसरी टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। अब एक टीम का स्लाॅट बचेगा जिसके लिए केकेआर, एसआरएच, किंग्स इलेवन पंजाब और आरआर लाइन में लगी है। इसमें केकेआर 10 अंकों के साथ सबसे आगे है। हालांकि हैदराबाद और पंजाब के पास अभी चार मैच बचे हैं वहीं राजस्थान को सिर्फ तीन मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में उनका बाहर होना लगभग तय है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari