शनिवार से आईपीएल शुरू हो रहा है। आइए जानते हैं आंकड़ों की नजर में आईएल में टीमों की उपलब्धियां।


अबू धाबी (पीटीआई)। आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में किस टीम के नाम कौन सा रिकाॅर्ड है। किस टीम ने सबसे ज्यादा सुपर ओवर खेले हैं तो किसके खाते में सबसे ज्यादा रन है।आरसीबी के नाम सर्वाधिक रन का रिकाॅर्डआरसीबी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड है। 2013 में अब बंद हो चुकी टीम पुणे वारियर्स के खिलाफ आरसीबी ने 263-5 का स्कोर बनाया था। दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी आरसीबी के नाम ही है। 2016 में आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ 248-3 स्कोर बनाया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 2010 में 246-5 का स्कोर खड़ा करके आईपीएल के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम का रुतबा अपने नाम किया है।आरसीबी के खाते में सबसे कम रन


इस टीम के नाम आईपीएल में सबसे कम रन बनाने का भी रिकाॅर्ड है। 2017 में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन में ही सिमट गई थी। आरआर ने 2009 में आरसीबी के खिलाफ 58 रन बनाकर दूसरा सबसे कम रन बनाने वाली टीम और दिल्ली डेयरडेविल्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2017 में 66 रन बना कर तीसरी सबसे कम रन बनाने वाली टीम है।

एमआई ने दर्ज की सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतआईपीएल के इतिहास में एमआई ने 2017 में सबसे ज्यादा मार्जिन यानी 146 रनों से डीडी के खिलाफ जीत हासिल की थी। 2016 में गुजरात लायंस को 144 रनों से हराकर आरसीबी इस मामले में दूसरे नंबर पर है। 2008 में आरसीबी को 140 रनों से हराकर केकेआर तीसरे पायदान पर है।केकेआर ने खेले सबसे ज्यादा सुपर ओवरआईपीएल में आठ मैचों का फैसला सुपर ओवर से किया गया था। जिनमें तीन टाई मैचों में केकेआर शामिल था। वहीं आरआर ने दो सुपर ओवर मैच जीते हैं। सभी आठ टीमें आईपीएल 2020 में खेल रही हैं, जिन्होंने कम से कम एक सुपर ओवर खेला है। लेकिन सीएसके और केकेआर अभी तक एक भी सुपर ओवर में जीत हासिल नहीं कर सकी हैं।केकेआर ने फेके सबसे ज्यादा एक्ट्राकेकेआर ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 28 एक्स्ट्रा कराए हैं। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ 2011 में 27 एक्स्ट्रा कराए थे। वहीं सीएसके ने 2009 में एमआई के खिलाफ 26 एक्स्ट्रा कराए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh