आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही। इस बार ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। जहां की पिच स्पिनर्स को मदद करती है। ऐसे में वहां कौन गेंदबाज कितना सफल होगा यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा डाॅट गेंद फेंकने वाला गेंदबाज कौन है आइए जानते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल में हमेशा बल्लेबाजों को पक्ष लिया जाता है। यह फटाफट क्रिकेट है जहां बल्ले से खूब चौके-छक्के निकलते हैं। इसके बावजूद कुछ आईपीएल गेंदबाज है जो अपनी कंजूसी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इनकी पिटाई तो खूब होती है मगर सबसे ज्यादा डाॅट गेंद फेंकने वालें बाॅलर्स की भी एक लिस्ट है जिसमें सबसे पहला नाम एक भारतीय का है। जानिए कौन है वो।

हरभजन सिंह
आईपीएल में सबसे ज्यादा डाॅट गेंद फेंकने वाला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय स्पिनर्स हरभजन सिंह है। भज्जी ने पूरे आईपीएल में कुल 160 मैच खेले हैं जिसमें कुल 150 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 1249 डाॅट बाॅल फेंकी। इस दौरान उनकी इकोनाॅमी 7.05 की रही। आईपीएल में भज्जी ने एक-एक बार पांच और चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है। हालांकि भज्जी इस सीजन नहीं खेलेंगे।

लसिथ मलिंगा
इस लिस्ट में दूसरा नाम याॅर्कर किंग लसिथ मलिंगा का है। मलिंगा मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद और शानदार गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 122 मैच खेेल हैं जिसमें 170 विकेट अपने नाम किए। वहीं इस पेसर ने अब तक कुल 1155 डाॅट गेंदें फेंकी। टाॅप 5 में मलिंगा एकमात्र विदेशी गेंदबाज हैं। मलिंगा ने छह बार आईपीएल में एक मैच में 4 विकेट लिए। वहीं पांच विकेट लेने का कारनामा एक बार किया।

भुवनेश्वर कुमार
स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार का नाम तीसरे पायदान पर है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवी ने आईपीएल में 1124 डाॅट बाॅल फेंकी। वहीं मैचों की बात करें तो भुवी ने 117 मैच खेलकर 133 विकेट चटकाए। भुवी ने आईपीएल में 2 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया और एक बार पांच विकेट भी लिए।

अमित मिश्रा
स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी काफी किफायती गेंदबाजों में बिने जाते हैं। मिश्रा ने 147 मैच खेले हैं जिसमें 157 विकेट चटकाए। इस दौरान अमित ने 1111 डाॅट गेंदें फेंकी। वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। मिश्रा के नाम आईपीएल में एक मैच में तीन बार चार विकेट लेने का रिकाॅर्ड है और एक पांच विकेअ हाॅल भी इनके खाते में है।

पीयूष चावला
एक और स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला टाॅप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। चावला ने 157 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 1109 गेंदें डाॅट फेंकी। वहीं विकेट की बात करें तो चावला के खाते में 150 विकेट दर्ज हैं। सीएसके की तरफ से खेलने वाले चावला ने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया, हालांकि पांच विकेट एक बार भी नहीं ले पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari