कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। गुरुवार को सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को जैसे ही वरुण ने आउट किया। वह एक सीजन में धोनी का दो बार शिकार करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का अब तक का यह सबसे अच्छा आईपीएल सीजन है। केकेआर के स्पिनर, जो सीएसके कप्तान एमएस धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह कभी चेपक में स्टैंड्स में बैठकर माही को छक्के छुड़ाते हुए देखते थे। मगर आज वह धोनी को एक आईपीएल सीजन में दो बार पवेलियन भेजने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

धोनी को किया बोल्ड
गुरुवार को आईपीएल 2020 का 49वां मैच KKR vs CSK के बीच खेला गया जिसमें अंत में जीत तो धोनी सेना को मिली। मगर मैच में धोनी को आउट कर वरुण चक्रवर्ती फिर चर्चा में आ गए। 15 वें ओवर के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर के 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तभी चक्रवर्ती ने एमएस धोनी को सिर्फ 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया था। केकेआर ने धोनी की बर्खास्तगी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा, "इस सीजन में @chakaravarthythun के लिए एक सामान्य दृश्य! #KKRHaiTaiyaar # Dream11IPL #KKRvCSK!"

View this post on Instagram From admiring him from the stands at Chepauk, to now...😍 @chakaravarthyvarun's fairytale continues! #KKR #Dream11IPL #CSKvKKR

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders) on Oct 29, 2020 at 1:35pm PDT

मैच के बाद माही से लिए और टिप्स
बहरहाल, मैच के बाद, एमएस धोनी और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ बात करते हुए देखा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दोनों के चैट पोस्ट मैच के बाद का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। वीडियो को कैप्शन दिया गया था, "चेपक पर स्टैंड्स से उसे निहारने से लेकर ... अब तक @ chakaravarthyvarun की कहानी जारी है! #KKR # Dream11IPL #CSKvKKR।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari