टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2020 के लिए यूएई में है। विराट ने शनिवार को नेट प्रैक्टिस की और उन्होंने बताया कि पांच महीने बाद पहली गेंद का सामना करते समय वह काफी डरे हुए थे। मगर अंत में पहला नेट सेशन उम्मीद से बेहतर रहा।

दुबई (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि वह पांच महीनों में पहली बार नेट्स पर हिट करने के लिए काफी डरे हुए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी आईपीएल से पहले उनका पहला प्रशिक्षण सत्र "उम्मीद से बेहतर" रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने पांच महीने के कोरोना वायरस ब्रेक के बाद प्रशिक्षण फिर से शुरू किया। इस सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आरसीबी टीम के निदेशक माइक हेसन ने भी भाग लिया।

पहली गेंद का सामना करने पर लगा डर
आरसीबी की वेबसाइट पर कोहली के हवाले से कहा गया, 'यह सेशन बेहतर था। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत डरा हुआ था। मैंने पांच महीने तक बल्ला नहीं उठाया था, लेकिन हाँ यह बेहतर था।' 31 वर्षीय कोहली, जो पिछले साल आईपीएल में आरसीबी के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान फिट रहने से उन्हें नेट सत्र के दौरान बेहतर प्रतिक्रिया देने में मदद मिली, भले ही वह लंबे ब्रेक के बाद प्रशिक्षण ले रहे थे। विराट कहते हैं, 'मैंने लॉकडाउन के दौरान काफी वर्कआउट किया है इसलिए मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं और इससे मदद मिलती है। क्योंकि शरीर हल्का है और आप बेहतर प्रतिक्रिया देते हैं, मुझे लगता है कि मेरे पास गेंद पर अधिक समय है। यह एक बड़ा प्लस है।"

Bold Diaries: First Practice Session
Watch how the first net session in over 5 months went for most of our players! 🔝#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/vWsSutD4vw

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 29, 2020

वापस मैदान में उतरे कोहली
आरसीबी की टीम पिछले हफ्ते दुबई में 13 वें आईपीएल में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस बार टूर्नामेंट 19 सितंबर को यूएई में शुरू होने वाला है। देश में बढ़ रहे COVID-19 मामलों के कारण कैश-रिच T20 इवेंट को भारत से बाहर ले जाया गया। टीम ने शनिवार को अपना क्वारंटीन पीरियड को सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद नेट्स सेशन में हिस्सा लिया। कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की स्पिन तिकड़ी और कुछ पेसर्स ने भी प्रशिक्षण लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari