IPL 2020 में गुरुवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की हार की एक वजह एबी डिविलियर्स का छठे क्रम पर आना है। मैच हारने के बाद विराट ने बताया कि उन्होंने डिविलियर्स को इतना नीचे बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा था।

शारजाह (एएनआई)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट की हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने स्टार बल्लेबाज एबी विलियर्स को पीछे भेजने का कारण बताया। KXIP ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में RCB के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए, RCB ने 172 रनों का टारगेट दिया था। हालांकि विराट की सेना इससे ज्यादा स्कोर बना सकती थी। मगर डिविलियर्स का आगे बल्लेबाजी करने नहीं आना टीम के फेवर में नहीं रहा।

छठे नंबर पर क्यों आए डिविलियर्स
सोमवार को केकेआर के खिलाफ आरसीबी के लिए हीरो रहे डिविलियर्स इस मुकाबले में छठे नंबर पर आए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने पांच गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए। कप्तान कोहली ने कहा कि वे लेफ्टी-राइट संयोजन के साथ जाना चाहते थे क्योंकि KXIP में दो लेग स्पिनर थे। मैच के बाद विराट ने कहा, 'KXIP द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। [AB 6 पर बल्लेबाजी के बारे मेंp>

आखिरी गेंद पर निकला परिणाम
आखिरी ओवर से KXIP को दो की जरूरत थी लेकिन युजवेंद्र चहल ने KXIP बल्लेबाजों के लिए एक मुश्किल काम कर दिया क्योंकि मैच एक गेंद पर 1 रन पर आ गया। आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाया जिसके बाद KXIP ने राहत की सांस ली। कोहली ने कहा, "यह काफी आश्चर्यजनक था, हमें लगा कि खेल 18 वें में समाप्त हो सकता है। मगर जो भी हुआ यह हैरान करने वाला था। इस खेल में कुछ भी हो सकता है।" IPL के 13वें सीजन में KXIP की दोनों जीत RCB के खिलाफ ही आई हैं। आरसीबी शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari