IPL 2020 New Date आईपीएल 2020 की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरु होना था मगर अब ये 15 अप्रैल तक टल गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने दी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। IPL 2020 New Date भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें संस्करण को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मूल रूप से इसे 29 मार्च से शुरू किया जाना था, अब इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, यह तय किया गया था कि 15 अप्रैल से कैश-रिच लीग आयोजित करने का सबसे अच्छा तरीका है। "हां, टूर्नामेंट की शुरुआत को स्थगित करने के लिए आंतरिक निर्णय किया गया है और यह 15 अप्रैल से शुरू होगा, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को इसके बारे में सूचित कर दिया है।' एक तरफ जहां आईपीएल को पोस्टपोन करने की बात सामने आई है वहीं दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम राजधानी में आईपीएल मैच कराने के पक्ष में नहीं हैं।

🚨Announcement🚨: #VIVOIPL suspended till 15th April 2020 as a precautionary measure against the ongoing Novel Corona Virus (COVID-19) situation.
More details ➡️ https://t.co/hR0R2HTgGg pic.twitter.com/azpqMPYtoL

— IndianPremierLeague (@IPL) March 13, 2020दिल्ली में आईपीएल मैच पर विराम

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण सहित राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी खेल गतिविधि नहीं होगी। यह फैसला देश में फैले कोरोनो वायरस से बचाव के लिए लिया गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा: "हमने दिल्ली में ऐसी सभी खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जहां लोग आईपीएल जैसे बड़े पैमाने पर इकठ्ठा होंगे।' सिसोदिया का यह फैसला दिल्ली सरकार ने माहामारी घोषित करने के एक दिन बाद आया है। बता दें गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद राजधानी में सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं।

शनिवार को होगी आईपीएल की मीटिंग

इस आदेश का स्वागत करते हुए, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, " यह समय की आवश्यकता है और हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। आप यह तय नहीं कर सकते कि किसके पास वायरस है और स्थिति से बचने के लिए यह सबसे अच्छा है।' बता दें आईपीएल के स्थगन को लेकर शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है जिसमें सभी फ्रेंचाइजी को भी शामिल किया जाएगा। इसके बाद आईपीएल के भविष्य पर फैसला होगा। हालांकि राज्य सरकारें जिस तरह से आईपीएल के खिलाफ हैं, ऐसे में उम्मीद कम है कि यह बड़े पैमाने पर आयोजित हो। हालांकि इसके खाली स्टेडियम में आयोजित करवाने की भी बात सामने आ रही।

दिल्ली में खेले जाने हैं सात मैच

29 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 13 के सात मैच दिल्ली में होने हैं। पहला मैच 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। 10 अप्रैल (दिल्ली कैपिटल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 13 अप्रैल (दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स), 19 अप्रैल (दिल्ली कैपिटल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स), 3 मई (दिल्ली कैपिटल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद), 6 मई (दिल्ली कैपिटल बनाम मुंबई इंडियंस) और 13 मई (दिल्ली कैपिटल बनाम राजस्थान रॉयल्स)।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari