चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2020 से बाहर होने के बाद चर्चा होने लगी थी कि अगले साल धोनी सीएसके के कप्तान रहेंगे या नहीं। ज्यादातर सभी फैंस माही को कैप्टन देखना चाहते हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तो धोनी के कप्तान बने रहने की वजह भी बता दी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। सीएसके के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह खराब कप्तानी और धोनी का खुद न चलना है। हालांकि टीम के अन्य प्लेयर्स का भी कुछ योगदान नहीं रहा। ऐसे में क्या टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सीएसके मैनेजमेंट रिव्यू मीटिंग करेगा। इस मीटिंग में क्या धोनी के नेतृत्व पर फैसला होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर मानते हैं कि, ऐसा कुछ नहीं होने वाला।

आईपीएल 2020 के बाद क्या होगा धोनी का
गंभीर का कहना है, 'महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों के बीच आपसी विश्वास है। उनके बीच इतना बढ़िया रिश्ता है कि यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 से सीएसके के बाहर होने के बावजूद 2021 में उन्हें कप्तान के रूप में बरकरार रखा जा सकता है। तीन बार के आईपीएल विजेता सीएसके टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार लीग चरण से ही बाहर हो रही है। वर्तमान में टीम 12 मैचों में आठ हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है। गंभीर ने कहा, "मैं हमेशा कहता रहा हूं कि सीएसके मैनेजमेंट ने हमेशा अपने कप्तान को स्वतंत्रता दी है। धोनी को मालिकों से पूरा सम्मान मिला है। तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे एमएस के साथ खेलना जारी रखेंगे जब तक वह खेलना चाहता है। और फिर अगले साल वह अभी भी कप्तान बना हुआ है और उसके पास इस समय के मुकाबले काफी अलग टीम है।"

सीएसके के लिए सबकुछ न्यौछावर किया माही ने
39 वर्षीय धोनी का भविष्य मौजूदा आईपीएल में सीएसके की औसत प्रदर्शन के मद्देनजर जांच के दायरे में आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी की कप्तानी में फलने-फूलने वाले गंभीर ने अपना समग्र रिकॉर्ड सीएसके कप्तान के रूप में बताया। हालांकि गौती मानते हैं कि धोनी सीएसके के लिए बहुत बड़ी जरूरत हैं। उन्होंने फ्रैंचाइजी के लिए क्या किया है और फ्रैंचाइजी वास्तव में एमएस के साथ कैसा व्यवहार करती है यह हम सभी के लिए एक उदाहरण है।' गंभीर ने बताया कि धोनी ने सीएसके के लिए जी-जान लगाई है। गंभीर ने कहा, 'यही कारण है कि एमएस इतने वफादार (सुपर किंग्स के लिए) रहा है। इसीलिए एमएस ने सब कुछ दिया है: दिल और आत्मा, उसका पसीना, रातें - मुझे यकीन है कि उसे सीएसके की कप्तानी करते हुए रात को नींद हराम हो गई होगी। इससे पहले, सीएसके प्रबंधन ने कहा है कि धोनी को अगले मेगा नीलामी में बरकरार रखा जाएगा, जो 2022 में आयोजित होने की संभावना है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari