बायो बबल में खेला जा रहा आईपीएल का मौजूदा सीजन कोरोना महामारी से बच नहीं पाया। आज केकेआर बनाम आरसीबी मैच से कुछ घंटे पहले खबर आई कि दो खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव है जिसके बाद तुरंत मैच स्थगित कर दिया गया। यही नहीं अब पैट कमिंस के भी बीमार होने की खबर सामने आई है।

नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच सोमवार को खेला जाने वाला मैच रद कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया, जब केकेआर के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पाॅजिटिव निकले। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने एएनआई को बताया, "हां, मैच को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।" ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की भी तबियत सही नहीं हैं और वह इस समय सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

🚨 #IPL2021 ANNOUNCEMENT: Tonight's match #KKRvRCB has been rescheduled. More details soon.

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 3, 2021

दिल्ली के प्लेयर्स भी चिंता में
नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र पीटीआई को बताया, '' कंटेंस्टेंट के दो सदस्यों ने COVID के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल के एनरिच नॉर्टजे के साथ हुए झूठे पॉजिटिव सीन से बचने के लिए हम उनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।' केकेआर ने आखिरी बार 29 अप्रैल को अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था। ऐसे में अब दिल्ली के खिलाड़ी भी चिंता में आ गए।

तीन निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वापसी
सूत्र ने कहा, "अब, डीसी खिलाड़ियों को भी टेस्ट कराना होगा और टीम के प्रत्येक सदस्य जो चक्रवर्ती और वारियर के संपर्क में आए थे, उन्हें भी ट्रेस किया जाएगा।' उन्होंने कहा, केकेआर टीम के अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन चूंकि इन दोनों की दूसरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट शाम से पहले नहीं हो सकती है, इसलिए मैच शाम 7.30 बजे नहीं आयोजित हो सकता।' IPL की एसओपी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति के किसी भी करीबी संपर्क को छह दिनों के लिए अलग रहना होगा और 1, 3 और 6 दिन पर तीन निगेटिव रिपोर्ट के आने के बाद ही वापसी हो सकेगी।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari