आईपीएल 2021 में बुधवार को CSK vs KKR के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। केकेआर की टीम लड़ते हुए मैच हार गई। कमिंस और रसेल का तूफानी अर्धशतक काम नहीं आया। सीएसके ने यह मैच 18 रन से जीत लिया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का 15वां मैच बुधवार को चेन्नई में CSK vs KKR के बीच खेला गया। मैच का परिणाम चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में रहा। सीएसके ने 18 रन से मैच जीता और इसी के साथ वह टेबल टाॅपर बन गए। केकेआर के कप्तान ने टाॅस जीतकर सीएसके को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों आंद्रे रसेल और पैट कमिंस की तूफानी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

डु प्लेसिस ने खेली 95 रनों की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की बड़ी वजह उनके ओपनर्स का हिट शो रहा। रितुराज गायकवाड़ और फाॅफ डु प्लेसिस ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। गायकवाड़ ने 42 गेंदों में 64 रन बनाए। जिसमें 4 छक्के और 6 चौके लगाए गए। वहीं डु प्लेसिस ने नाबाद 95 रन की पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 60 गेंदों में यह पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 9 चौके लगाए। सीएसके को 200 प्लस के पार पहुंचाने में इस दोनों बल्लेबाजों को बड़ा योगदान रहा।

चाहर ने चटके चार विकेट
केकेआर को शिकस्त देने में सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर का अहम योगदान रहा। चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के टाॅप बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। इस गेंदबाज ने चार ओवर के कोटे में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। ये चारों बड़े विकेट थे। पहला शिकार तो शुभमन गिल रहे जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं नीतीश राणा, इयोन मोर्गन और सुनील नरेन को भी चाहर ने चलता किया।

कमिंस और रसेल ने खेली तूफानी पारी
शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद आंद्रे रसेल अौर पैट कमिंस ने टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। रसेल ने 22 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 3 चौके लगाए। वहीं पैट कमिंस अंत तक क्रीज पर टिके रहे। कमिंस ने भी 34 गेंदों में 66 रन की तेजतर्रार इनिंग खेली। जिसमें 6 छक्के और 4 चौके लगाए। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों की पारी जीत के काम न आ सकी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari