आईपीएल 2021 का आठवां मुकाबला शुक्रवार को CSK vs PBKS के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट से जीती। इसी के साथ सीएसके का इस सीजन में जीत का खाता खुल गया। आइए जानें कौन रहा चेन्नई की जीत का हीरो।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शुक्रवार को आईपीएल के 14वें सीजन का आठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके की टीम को 6 विकेट से जीत मिली। कप्तान धोनी ने टाॅस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 106 रन ही बना सकी। जवाब में सीएसके ने 16वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और सीजन की पहली जीत दर्ज की।

चाहर की स्विंग में फंसे किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने में उनके तेज गेंदबाज दीपक चाहर का अहम योगदान रहा। चाहर ने मैच में तूफानी गेंदबाजी की। दाएं हाथ के पेसर ने अपने चार ओवर के कोटे में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। चाहर ने अपनी स्विंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन का शिकार चाहर ने ही किया। इन चारों दिग्गज बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर चाहर ने पंजाब किंग्स को फिर वापसी का मौका नहीं दिया।

मोइन अली ने खेली मैच विनिंग पारी
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती झटका रितुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। अर्शदीप ने रितुराज को पांच रन पर चलता किया। हालांकि उसके बाद फाॅफ डु प्लेसिस और मोइन अली ने मैच जिताउ साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अली ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्के शामिल है। वहीं डु प्लेसिस ने नाबाद 36 रन की पारी खेली।

धोनी ने खोला जीत का खाता
आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिर पहली जीत मिल गई। इससे पहले सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में धोनी सेना ने सीजन में जबरदस्त वापसी की है। बता दें सीएसके का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। तब पहली बार था कि चेन्नई की टीम क्वाॅलीफाई नहीं कर पाई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari