भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच ऑक्सीन की कमी न हो। इसके लिए खिलाड़ी लगातार पैसे दान कर रहे हैं। एक दिन पहले जहां पैट कमिंस ने 50 हजार डाॅलर दान किए थे। वहीं अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 42 लाख रुपये दान किए हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। पैट कमिंस के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मंगलवार को कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। ली ने कहा है कि वह भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद करने के लिए क्रिप्टो राहत के लिए 1 बीटीसी (बिटकॉइन) दान करेंगे।

42 लाख रुपये का किया दान
ली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'भारत हमेशा मेरे लिए एक दूसरे घर की तरह रहा है। मुझे अपने पेशेवर करियर के दौरान और इस देश के लोगों से जो प्यार और स्नेह मिला है, वह मेरे रिटायरमेंट के बाद भी है। यह मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मौजूदा वक्त में भारत में जो महामारी चल रही है उससे बचाव के लिए मैं कुछ मदद करना चाहता हूं। मैं ऑक्सीजन की आपूर्ति की खरीद में मदद करने के लिए क्रिप्टो राहत के लिए 1 बीटीसी (बिटकॉइन) करीब 42 लाख रुपये दान करना चाहता हूं।'

Well done @patcummins30 🙏🏻 pic.twitter.com/iCeU6933Kp

— Brett Lee (@BrettLee_58) April 27, 2021

बे्रट ली ने की मदद
ब्रेट ली ने आगे कहा, 'अब एकजुट होने का समय है और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। मैं उन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इन कठिन समय के दौरान चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं। कृपया ध्यान रखें, घर पर रहें, अपने हाथों और सिर को धोएं, यदि आवश्यक हो तो ही घर से निकलें। केवल मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।'

कमिंस भी दे चुके दान
सोमवार को, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जो भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेल रहे हैं, ने कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहायता करने के लिए 50,000 डॉलर का दान दिया। उन्होंने भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की खरीद के लिए पीएम केयर्स फंड को दान दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari