आईपीएल 2021 का पांचवां मुकाबला आज शाम को केकेआर बनाम एमआई के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए खास है क्योंकि उनका जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है। ऐसे में क्या रोहित की पलटन इस बार कुछ जादू दिखा पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। आइए जानें किसके आंकड़े कितने मजबूत।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मंगलवार को IPL 2021 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को लगातार नौवें सीजन में अपना पहला मैच गंवाने का रिकाॅर्ड बकरकरार रखा था। पांच बार की चैंपियन एमआई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट से हार गई थी। रोहित की अगुआई वाली टीम को पहले मैच में भले ही हार मिली थी मगर मार्को जानसन ने अपने आईपीएल की शुरुआत में प्रभावित किया। सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

केकेआर ने जीत के साथ किया आगाज
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर अपनी जीत के बाद टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है। केकेआर के शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक दर्ज लगाए। इसके बाद इयोन मोर्गन ने अपने गेंदबाजों का चालाकी से इस्तेमाल किया, जिससे केकेआर ने SRH को 10 रन से हरा दिया।

आमने-सामने रिकाॅर्ड
नाइट राइडर्स के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस काफी आगे है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए 27 मैचों में से 21 जीते हैं। यही नहीं पिछले चार वर्षों में केकेआर ने सिर्फ एक बार एमआई को हराया है। ऐसे में कोलकाता के सामने चुनौती आसान नहीं होगी मगर केकेआर को जीत का स्वाद लग चुका है। ऐसे में वह मुंबई इंडियंस को हराकर प्वाॅइंट टेबल में टाॅप कर सकते हैं।

मुंबई की टीम में होगा बदलाव
क्विंटन डी कॉक अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं। ऐसे में वह चयन के लिए उपलब्ध है। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्रिस लिन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है। रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 939 आईपीएल रन बनाए हैं, जो कि आईपीएल में किसी भी विपक्षी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं। अगर रोहित का बल्ला चल गया तो वह एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे। सूर्यकुमार यादव शानदार फाॅर्म में दिख रहे थे और आरसीबी के खिलाफ उन्होंने जहां से छोड़ा था उसे जारी रखेंगे।

केकेआर के बल्लेबाज फाॅर्म में
KKR ने रविवार को SRH को हराया है। ऐसे में उनकी टीम में बदलाव करने की कोई संभावना नहीं है। कप्तान इयोन मोर्गन को उम्मीद होगी कि शीर्ष क्रम उनकी टीम को एक अच्छी शुरुआत प्रदान करेगा। केकेआर के पास अच्छी टीम है और वे चेन्नई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हालाँकि केकेआर के आईपीएल 2021 के पहले मैच में प्रसिद्घ कृष्णा ने प्रभावित किया है लेकिन फ्रैंचाइजी आंद्रे रसेल की डेथ बॉलिंग को लेकर थोड़ा चिंतित होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari