आईपीएल 2021 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें एक कैच को लेकर काफी विवाद रहा। केकेआर के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने एक कैच पकड़ा जिसे अंपायर ने नाॅट आउट करार दे दिया जबकि रिप्ले में साफ पता चल रहा कि गेंद मैदान को नहीं छुई थी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान राहुल त्रिपाठी द्वारा लिए गए कैच को लेकर नाराज दिखे। त्रिपाठी ने कैच आसानी से पकड़ लिया था मगर थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद मैदान को छू गई। यह एक महत्वपूर्ण कैच था जिसका मैच के परिणाम पर भर असर पड़ा। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने शुक्रवार को तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया।

जानें क्या है पूरा मामला
यदि तीसरे अंपायर ने त्रिपाठी के कैच को वैध मान लिया होता, तो परिणाम अलग हो सकता था। तक केएल राहुल आउट हो जाते और पंजाब को 9 गेंदों में 11 रन बनाने पड़ते। जब यह वाक्या हुआ तब पंजाब किंग्स को 10 बालों में 11 रन चाहिए थे। शिवम मावी की गेंद पर राहुल ने मिड विकेट की तरफ हवा में शाॅट मारा। वहां बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे त्रिपाठी ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए कैच लपका। चूंकि यह कैच नीचे झुककर लिया गया, ऐसे में में ऑनफील्ड अंपायर कंफ्यूजन में रहे कि कैच सही से पकड़ा गया कि नहीं। बाद में डिसीजन थर्ड अंपायर के पास पहुंचा और उन्होंने कई एंगल से कैच देखा। अंत में राहुल को नाॅट आउट करार दिया गया।

गंभीर और स्वान ने जताई नाराजगी
मैच के बाद गंभीर और स्वान ने थर्ड अंपायर की आलोचना की। "गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "यह एक चौंकाने वाला निर्णय था। इस तरह के डिसीजन से कोई भी टीम बाहर हो सकती है। उन्हें एक से अधिक बार रीप्ले नहीं देखना चाहिए था। अगर वे केएल राहुल को आउट कर देते, तो चीजें अलग होतीं।' इस बीच, स्वान ने कहा, "यह थर्ड अंपायरिंग का सबसे खराब उदाहरण था जिसे मैंने कभी देखा है।" आउट नहीं होने के बाद, केएल राहुल 67 के स्कोर के साथ समाप्त हुए।बाद में PBKS ने 5 विकेट से जीत हासिल की और 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari