आईपीएल 2021 का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह टक्कर रोहित बनाम कोहली की है और मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। आइए जानें कैसी होगी यहां की पिच।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का 14वां सीजन शुरु होने जा रहा है। पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई में होगा। इस बार लीग में थोड़ा बदलाव किया गया है। टीम को होम ग्राउंड में मैच खेलने को नहीं मिलेगा। यानी कि जब एमआई और आरसीबी की टीम मैदान पर होगी तो मैच चेन्नई में होगा। ये मुकाबला चेपक मैदान में खेला जाएगा। मैदान काफी छोटा है, ऐसे में ज्यादा रन बनने की उम्मीद है।

बल्लेबाजों की मददगार है पिच
MI vs RCB के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर खेला जाएगा। यह वो मैदान है जो सीएसके का गढ़ रहा है। हालांकि इस बार कोई भी टीम होम वेन्यू का फायदा नहीं उठा पाएगी। इस मैदान पर पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यहां की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है लेकिन स्पिनर्स को भी मदद मिलती है।

क्या है औसत स्कोर
चेपक में 2019 में पहली पारी का औसत 144 था। हालांकि इस बार यह बढ़ सकता है, दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो किसी भी लक्ष्य को छोटा कर देते हैं। ऐसे में जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी वह बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। नए गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिल सकती है। मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, धीमी गति की गेंदें कारगर साबित हो सकती हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari