आईपीएल 2021 का पहला मैच कल MI vs RCB के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की तैयारी पूरी है। अब बस इंतजार है मैदान में उतरने का। रोहित और कोहली दोनों ही कप्तान अपनी बेस्ट टीम मैदान पर उतारना चाहेंगे। आइए जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का पहला मैच कल शाम को MI vs RCB के बीच खेला जाएगा। इस सीजन की यह पहली भिड़ंत है और दोनों टीमें भी टक्कर की हैं। मुकाबला कड़ा करने के लिए दोनों कप्तान एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेंगे। ताकतवर टीम तब बनती है, जब प्लेइंग इलेवन में दमदार खिलाड़ी हों। चूंकि यह सीजन का पहला मैच है, ऐसे में विराट और रोहित दोनों के लिए परफेक्ट 11 चुनने के लिए काफी विचार करना होगा।

विराट को चाहिए सटीक कांबिनेशन
विराट कोहली की टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज तक टूर्नामेंट नहीं जीती है। ऐसे में वह इस बार नए सिरे से सीजन की शुरुआत करेंगे। इसके लिए टीम का मैच जीतना जरूरी है। विराट की अगुआई वाली आरसीबी मैच तभी जीतेगी जब वह सही टीम के साथ मैच खेलने आएंगे। विराट के पास इस बार कुछ धुरंधर प्लेयर हैं। एबीडी तो हमेशा से उनका साथ देते आए हैं मगर मैक्सवेल के रूप में उन्हें बिग हिटर प्लेयर मिल चुका है।

रोहित का जीत का फाॅर्मूला
एक तरफ जहां आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में सीजन की शुरुआत करेगी। वहीं मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में मैदान में उतरेगी। रोहित के पास जीत का फाॅर्मूला है। वह लंबे अरसे से जीतते आए हैं। एमआई के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके लिए प्लेइंग इलेवन चुनना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

मुंबई इंडियंस की संभावित टीम
रोहित शर्मा, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कोल्टर नाइल/एडम मिल्ने।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम
विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन/देवदत्त पड्डीकल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, डेनियल क्रिश्चन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari