आईपीएल 2021 का नौंवा मैच शनिवार को MI vs SRH के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। एमआई को जहां जीत का स्वाद लग गया वहीं एसआरएच की टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। आइए जानें क्या कहती है मैच प्रिडिक्शन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शनिवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मौजूदा सीजन का 9वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला टक्कर का होगा। एक तरफ रोहित की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस है तो दूसरी ओर डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद। एसआरएच ने इस सीजन अपना पहला मैच गंवा दिया है। ऐसे में वह पहली जीत की तलाश में है जबकि रोहित की पलटन केकेआर को हराकर यहां आ रही। एमआई का कांफिडेंस काफी हाई होगा।

रोहित और सूर्यकुमार फाॅर्म में
रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में 43 (32) का अच्छा स्कोर बनाया था, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 56 (36) रन की पारी खेली थी। ये दोनों टाॅप ऑर्डर में MI को ठोस शुरुआत देते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद की गेंदबाजी काफी मजबूत है। ऐसे में बल्ले और गेंद की यह लड़ाई देखने में काफी मजा आने वाला है।

क्विंटन डी काॅक से उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, जो नेशनल टीम में खेलने के कारण देर से एमआई टीम में शामिल हुए। वह पहले मैच से चूक गए थे। केकेआर के खिलाफ मैच में उनकी वापसी हुई मगर यह बाएं हाथ का बल्लेबाज सिर्फ दो रन बना पाया। वह SRH के खिलाफ एक छाप बनाने के लिए उतावले होंगे।

स्पिनर्स का दबदबा
पिछले गेम में, एमआई ने सात विकेट लिए जिसमें में से पांच स्पिनरों के पास आए, जिनमें से चार राहुल चाहर ने चटकाए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी की। चूंकि एसआरएच के खिलाफ मुकाबला चेन्नई की टर्निंग पिच पर होगा। जहां ये स्पिनर्स काफी प्रभावी हो सकते हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजों को इनसे बचकर रहना होगा।

SRH सीजन की पहली जीत की तलाश में
SRH ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। पहले, केकेआर के खिलाफ, ऑरेंज आर्मी 10 रन से हार गई और अगले, आरसीबी के खिलाफ, उन्हें छह रन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों करीबी मुकाबले थे, और टीम अब अपनी किस्मत को बदलना चाहेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस 16 बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि इनके बीच की जंग बराबरी की रही है। दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच जीते हैं। हालांकि, अगर गौर किया जाए, तो SRH ने एमआई के खिलाफ आखिरी गेम 10 विकेट से जीता। ऐसे में यह मैच काफी रोचक हो सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari