पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी आईपीएल 2021 की तैयारी करने चेन्नई पहुंच गए। यहां चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैंप 8 या 9 मार्च से शुरु हो रहा है। बता दें धोनी लंबे वक्त के बाद मैदान में लौट रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 8 या 9 मार्च तक अपना शिविर शुरू करना चाहती है, इसकी पुष्टि सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने गुरुवार को की। इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और बल्लेबाज अंबाती रायडू पहले ही चेन्नई पहुंच चुके हैं और तमिलनाडु के अन्य खिलाड़ी जल्द ही शिविर में शामिल होंगे।एएनआई से बात करते हुए, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम 8 या 9 मार्च तक आईपीएल के आगामी सत्र के लिए शिविर शुरू करना चाहती है।

सीएसके का कैंप जल्द होगी शुरु
विश्वनाथन ने आगे कहा, 'हम आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारी के लिए 8 या 9 तारीख से अपना कैंप शुरू करना चाहते हैं। कप्तान एमएस धोनी और अंबाती रायडू यहां हैं और उन सभी को उपलब्ध कराना शिविर का एक हिस्सा है। तमिलनाडु के उन लड़कों को भी देख रहे हैं जो इसमें शामिल होने के लिए टीम का हिस्सा हैं।' मिनी-नीलामी से पहले, धोनी के नेतृत्व वाले सीएसके ने हरभजन सिंह, केदार जाधव, मुरली विजय और पीयूष चावला को टीम से बाहर कर दिया था। शेन वॉटसन जो आईपीएल 2020 के सीजन के बाद रिटायर हो गए थे, वे भी एक्शन में नहीं दिखेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के अलावा, किसी भी अन्य विदेशी खिलाड़ी को टीम से नहीं रिलीज किया गया था।

The Singa Nadai to start off the day with! Thala Coming! #DenComing #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni pic.twitter.com/nu6XOmJ8qo

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 4, 2021

सीएसके के रिटेन किए गए खिलाड़ी
18 फरवरी को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में, चेन्नई ने मोइन अली और के गौथम की पसंद को खरीदा। टीम ने आगामी आईपीएल 2021 के लिए चेतेश्वर पुजारा को भी अपनी टीम में शामिल किया है। सीएसके ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उसमें एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम करन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीस केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर शामिल हैं।

पिछले साल फ्लाॅप रही थी टीम
चेन्नई स्थित फ्रैंचाइजी का पिछले साल के आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन हुआ था। अंक तालिका में टीम सातवें स्थान पर रही थी। सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आईपीएल 2020 के सीजन से चूक गए थे। सीएसके ने तीन बार आईपीएल जीता है और इसे टी 20 इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari