आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स आज अपना दूसरा मैच खेलेगी। पहले मुकाबले में धोनी सेना को करारी हार मिली। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर मानते हैं कि धोनी अब पहले जैसे नहीं रहे। उन्हें सफल होना है तो आगे आकर बैटिंग करनी होगी।

मुंबई (एएनआई)। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। धोनी आम तौर पर 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में धोनी का बल्ला नहीं चला था वह दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे। शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की बेहतरीन पारी ने सीएसके द्वारा मिले 189 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और चेन्नई की टीम पहला मैच सात विकेट से हार गई थी।

धोनी का बदलना होगा अपना क्रम
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए, गंभीर ने कहा, "एमएस धोनी को आगे आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए, यही मायने रखता है। हम हमेशा बात करते हैं कि एक कप्तान को सामने आकर लड़ना चाहिए। अब जब आप नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हों, तो फर्ंट पर नहीं रह सकते क्योंकि तब तक काफी देर हो चुकी होती है। हां, उनकी गेंदबाजी लाइन में समस्याएं हैं।'

पहले की तरह नहीं रहे माही
गौतम ने आगे कहा कि धोनी उतने अटैकिंग नहीं रहे जितना वह हुआ करते थे और उनके लिए बेहतर होता है कि वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करें और अपनी आँखें गेंद पर सेट करें। गौती ने कहा, 'आपको बता दें वह एमएस धोनी नहीं है, जो वह शायद चार या पांच साल पहले हुआ करता थे, जहां वह आते ही बड़े शाॅट खेलने लगते थे। मेरे लिए, मुझे लगता है कि उसे नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।' सीएसके आज शाम को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari