आईपीएल 2021 का 26वां मैच शुक्रवार शाम को पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में विराट की टीम आरसीबी को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 26वां मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। एक तरफ जहां केएल राहुल के अगुआई वाली पंजाब किंग्स थी तो उनके सामने विराट की आरसीबी। इस बड़े मुकाबले में कोहली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 91 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई और पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 34 रनों से जीत लिया।

राहुल ने खेली 91 रनों की पारी
पंजाब किंग्स की जीत में उनके कप्तान केएल राहुल का अहम योगदान रहा। राहुल ओपनिंग में आए और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 57 गेंदों में 91 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में राहुल 7 चौके और 5 छक्के लगाए। राहुल के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग में आए मगर यह कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर चलते बने। निकोलस पूरन एक बार फिर फ्लाॅप साबित हुए। पूरन जीरो रन पर पवेलियन लौटे। यह उनका चौथा डक था।

गेल का आया तूफान
पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में क्रिस गेल का भी योगदान रहा। गेल ने 24 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। जिसमें दो छक्के और 6 चौके शामिल हैं। काइल जैमीसन के एक ओवर में गेल ने पांच चौके मारे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। गेल के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा, शाहरुख खान और निकोलस पूरन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। हालांकि अंतिम ओवरों में हरप्ररत बरार ने 17 गेंदों में 25 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के भी शामिल थे। इसकी बदौलत पंजाब ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

बरार ने गेंदबाजी में किया कमाल
आईपीएल 2021 में पहला मैच खेल रहे हरप्ररत बरार ने पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी से कमाल किया। इस गेंदबाज ने आरसीबी के तीन बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहला शिकार उन्होंने विराट कोहली का किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को हरप्रीत ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगले ओवर में एबी डिविलियर्स को भी बरार ने सस्ते में आउट कर दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari