आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी को हो रही है। ऑक्शन के लिए कुल 1097 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया है। इसमें श्रीसंत का नाम भी शामिल है। लंबे समय तक बैन रहने के बाद श्रीसंत फिर से आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के जो रूट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन से बाहर होने का विकल्प चुना है क्योंकि उन्होंने नीलामी के लिए रजिस्टर नहीं किया है। ESPNcricinfo ने बताया कि भारत के एस श्रीसंत और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

1097 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल प्लेयर पंजीकरण गुरुवार को बंद हो गया, जिसमें 1097 खिलाड़ी (814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी) आईपीएल 2021 प्लेयर ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए साइन अप कर रहे थे। इस बार नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी को चेन्नई में की जाएगी। सूची में 207 कैप्ड, 863 अनकैप्ड और 27 एसोसिएट खिलाड़ी हैं।

11 प्लेयर्स का बेस प्राइस है दो करोड़
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब 11 खिलाड़ियों में से एक है जिसे INR 2 करोड़ के हाईएस्ट बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया है, जबकि श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 75 लाख निर्धारित किया है। इसके अलावा, सूची में 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में केदार जाधव, हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कॉलिन इनग्राम हैं। भारत के हनुमा विहारी, उमेश यादव, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और मारनस लेबुस्चग्ने ने अपने बेस प्राइस को INR 1 करोड़ में लिस्टेड किया है।

श्रीसंत कर रहे वापसी
श्रीसंत ने पिछले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में अपने सात साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे श्रीसंत के लिए आईपीएल 2021 कैसा होगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर उन्हें खरीदेगा कौन, यह देखना दिलचस्प होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari